समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन के लिए किसान पंजीयन 5 फरवरी से
सिवनी, 03 मार्च। रबी विपणन वर्ष 2022-23 अंतर्गत समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन के लिए किसान पंजीयन प्रक्रिया जारी है। इस वर्ष किसानों की सुविधा के लिए पंजीयन केंद्रों के अतिरिक्त अन्य माध्यमों यथा-एम.पी.ऑनलाईन कियोस्क कॉमन सर्विस सेन्टर, लोक सेवा केन्द्र एवं साइबर कैफे पर भी किसान पंजीयन की सुविधा उपलब्ध कराई गई है।
अब- तक जिले में कुल 54240 किसानों ने अपना पंजीयन करवाया है। जिसमें से 43586 पंजीयन जिले में स्थापित 97 पंजीयन केन्द्रों में तथा 7106 पंजीयन कियोस्क तथा 3548 पंजीयन एमपी किसान ऐप से कराए गए हैं। पंजीयन की अंतिम तिथि 5 मार्च निर्धारित है। अत: पंजीयन से शेष बचे किसानों से शीघ्र अपने पंजीयन कराने की अपील की गई है।
हिन्दुस्थान संवाद
follow hindusthan samvad on :