अति. पुलिस महानिदेशक (योजना एवं प्रबंध) ने किया जिले का भ्रमण

सिवनी, 21 फरवरी। जिले में सोमवार को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक योजना एवं प्रबंध अनिल कुमार द्वारा पुलिस अधीक्षक सिवनी कुमार प्रतीक की उपस्थिति में जिला सिवनी का भ्रमण किया गया। इस दौरान उन्होनें रक्षित केन्द्र में वृक्षारोपण भी किया है।


मीडिया अधिकारी देवेन्द्र जायसवाल ने सोमवार की देर शाम को जानकारी दी कि जिले में सोमवार को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक द्वारा रक्षित केन्द्र सिवनी का निरीक्षण किया गया। इस दौरान एडीजी द्वारा रक्षित केंद्र में वृक्षारोपण किया गया एवं रक्षित केंद्र कार्यालय एवं पुलिस आवासीय परिसर का निरीक्षण किया गया और रक्षित केंद्र सिवनी एवं आवासीय परिसर की साफ-सफाई की प्रशंसा की गई। इसके अतिरिक्त पुलिस कालोनी में पुराने एवं जर्जर हो चुके आवासीय भवनो के मरम्मत कार्य हेतु प्रस्ताव भेजने हेतु निर्देशित किया गया जिससे मरम्मत कार्य हेतु बजट प्रदाय किया जा सके।


आगे बताया गया कि इसी क्रम में एडीजी द्वारा कोतवाली थाना का निरीक्षण किया गया जहाँ निर्माणाधीन नवीन थाना भवन के कार्यों का निरीक्षण कर विस्तृत जायजा लिया गया। कोतवाली परिसर के रख रखाव एवं साफ-सफाई की एडीजी द्वारा प्रशंसा की गई। इस दौरान थाने में कार्यरत अधिकारीयो, कर्मचारियों से संवाद कर उनकी समस्याओं को सुना गया एवं समस्याओं के निराकरण हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए तथा महिला थाना का निरीक्षण कर थाना परिसर के रिकॉर्ड रख-रखाव एवं साफ-सफाई के लिए थाना प्रभारी एवं स्टाफ की तारीफ करते हुए महिला संबंधी अपराधों में पुलिसिंग को प्रभावी बनाने हेतु नवाचार करने हेतु निर्देशित किया गया।
इसी दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एस. के. मरावी एवं जिले के समस्त अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस), कोतवाली प्रभारी निरीक्षक एम डी नागोतिया, रक्षित निरीक्षक सुनील नागवंशी एवं रक्षित केंद्र के अन्य अधिकारी,कर्मचारी उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान संवाद

follow hindusthan samvad on :