अनुकरणीय पहल- वैक्सीन की कीमत मुख्यमंत्री सहायता कोष में जमा कर संदीप ने लगवाई वैक्सीन , प्रेरित हो जिलेवासी भी कर रहे जमा राशि

सिवनी, 06 जून। मध्यप्रदेश के सिवनी जिले के लोक सेवा प्रबंधन के प्रबंधक ने संदीप मिश्रा ने बीते दिवस को कोविड-19 का वैक्सीन लगवाया और लगे वैक्सीन की कीमत राशि 400 रूपये मुख्यमंत्री सहायता कोष में जमा करवाया है। जिसे सोशल मीडिया के फेसबुक पेज में उन्होनें साझा की जिससे प्रेरित होकर जिलेवासियों द्वारा वैक्सीनेशन के 01 डोज की कीमत 400 रूपये मुख्यमंत्री सहायता कोष में जमा करवा रहे है।
संदीप मिश्रा कहते है कि सरकार द्वारा कोविड- 19 वैक्सीन देश वासियों को निःशुल्क लगवाई जा रही है। सरकार इस वैक्सीनेशन के लिए कोई भी राशि नही ले रही है। मुझे लगी वैक्सीन की कीमत 400 रुपये है, जिसका भुगतान सरकार ने किया है और मुझे वैक्सीन निःशुल्क लगी है, वर्तमान परिस्थितियों में सरकार पर आर्थिक बोझ डालना उचित नही है, ईश्वर की कृपा से मैं वैक्सीन खरीद कर लगवाने में सक्षम हूं इसलिए मैंने अपने 1 डोज की कीमत 400 रुपये मुख्यमंत्री सहायता कोष में जमा करा दिया। अगर आप स्वयं को सक्षम समझते है तो सरकार का सहयोग करे। 
इसी क्रम में केवलारी एसडीएम अमित सिंह ने भी कोविड-19 वैक्सीन के 01 डोज की कीमत राशि मुख्यमंत्री सहायता कोष में रविवार 06 जून को जमा कराया है। वहीं केवलारी विकासखंड के अखिलेश राय ने भी कोविड-1़9 वैक्सीन के 01 डोज की कीमत राशि 06 जून को मुख्यमंत्री सहायता कोष में जमा करवाया है।
ज्ञात हो कि लोक सेवा प्रबंधन के प्रबंधक संदीप मिश्रा द्वारा बीते कई वर्षो से रक्तदान कर मानव सेवा का कार्य किया जा रहा है वहीं कोविड- 19 में रक्तदान कर वह लोगों के मुस्कराने की वजह बने है। अब तक उन्होनें 40वी बार रक्तदान करने का सौभाग्य प्राप्त किया है।
संदीप मिश्रा और अमित सिंह ने कोविड-19 वैक्सीनेशन के लिए जिलेवासियों को यह संदेश देते हुए कहा कि वैक्सीनेशन से ही बचाव संभव है। वैक्सीनेशन पूरी तरह से सुरक्षित है, इससे डरें नहीं, घबराएं नहीं। कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु वैक्सीनेशन कारगर उपाय है। कोविड वैक्सीन लेने के उपरांत हम सुरक्षित रहेंगे , परिवार को सुरक्षित रखेगें तथा आसपास के व्यक्तियों को भी सुरक्षित रख सकेंगे। सभी व्यक्ति अपना ऑनलाईन पंजीयन करवाकर वैक्सीनेशन अवश्य करवायें।
हिन्दुस्थान संवाद

follow hindusthan samvad on :