नवाचारों के साथ विभागीय अमले को भी ऊर्जावान बनाने सार्थक होगा पर्यावरण संरक्षण:शिशुपाल अहिरवार
सिवनी, 05जून। प्रदेश में पर्यावरण संरक्षण को लेकर किये जा रहे नवाचारों के साथ विभागीय अमले को भी ऊर्जावान बनाने की पहल होना चाहियें जिससे कि पर्यावरण संरक्षण करना सार्थक सिद्ध हो। यह बात स्टेट फॉरेस्ट रेंज ऑफिसर्स (राजपत्रित) एसोसिएशन मध्यप्रदेश के अध्यक्ष शिशुपाल अहिरवार ने रविवार को विश्व पर्यावरण दिवस पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान कही है।
उन्होनें कहा कि आज पर्यावरण को लेकर नित नये-नये नवाचार किये जा रहे है इन नवाचारों से कुछ हद तक पर्यावरण संरक्षण तो हो रहा है लेकिन यह पूर्ण रूप से सार्थक सिद्ध नही हो पा रहे है इन नवाचारों के साथ विभागीय अमले को हमें ऊर्जावान बनाने की पहल करनी होगी तभी पर्यावरण संरक्षण का संकल्प सार्थक सिद्ध होगा।
विश्व पर्यावरण दिवस पर स्टेट फॉरेस्ट रेंज ऑफिसर्स (राजपत्रित) एसोसिएशन मध्यप्रदेश के समस्त वृत/जिला प्रभारी व अध्यक्षों द्वारा पर्यावरण उन्नयन में योगदान हेतु अपने वनक्षेत्रपाल साथियों के साथ अपने-अपने कार्यक्षेत्र, निवास मुख्यालय में रहकर पौधारोपण कर पर्यावरण दिवस को सफलतापूर्वक मनाया है।
स्टेट फॉरेस्ट रेंज ऑफिसर्स (राजपत्रित) एसोसिएशन मध्यप्रदेश के संरक्षक एवं वन वृत सिवनी के अध्यक्ष अमित सोनी ने बताया कि एसोसिएशन विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में सम्पूर्ण मध्यप्रदेश के समस्त वृत/जिला प्रभारी व अध्यक्षों ,वनक्षेत्रपाल साथियों से पर्यावरण उन्नयन में योगदान हेतु अपने-अपने कार्यक्षेत्र व निवास मुख्यालय में 1-1 पौधा रोपण करने की अपील की गई थी।
जिसके तहत रविवार को विश्व पर्यावरण दिवस पर एसोसिएशन के संयोजक राजेन्द्र चौहान के समन्वय में एसोसिएशन के अध्यक्ष, शिशुपाल अहिरवार, उपाध्यक्ष संजय राजपूत, सुश्री कृष्णा वर्मा, रविकांत जैन व श्रीमती अनामिका चौपङे, सचिव रामसिंह पटेल, सह-सचिव रविन्द्र पाटीदार व श्रीमती प्रियंका बाथम, कोषाध्यक्ष रज़नीश शुक्ला, प्रवक्ता मुकेश कुमार डुडबे व प्रवेश पाटीदार एवं समस्त वृत/जिला प्रभारी व अध्यक्षों द्वारा अपने वनक्षेत्रपाल साथियों के साथ अपने-अपने कार्यक्षेत्र/निवास मुख्यालय में रहकर पौधारोपण कर पर्यावरण दिवस को सफलतापूर्वक मनाया गया।
इस दौरान समस्त वनक्षेत्रपाल साथियो में सकारात्मक उत्साह व ऊर्जा के प्रसार को देखकर भविष्य में भी विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाने का नवाचार किया गया। और एसोसिएशन ने सभी रेंजर साथियों से अनुरोध किया है कि कार्यकारिणी के द्वारा आगामी कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर इसी प्रकार कार्यकारिणी का मनोबल बनाए रखें।
एसोसिएशन द्वारा सभी साथियों को पर्यावरण दिवस की शुभकामनाएं प्रेषित की गई हैं।
हिन्दुस्थान संवाद