Elephant Festival: पेंच पार्क में हुआ हाथी महोत्सव का समापन





सिवनी, 08 अगस्त। विश्वविख्यात पेंच नेशनल पार्क में सोमवार को 06 दिवसीय हाथी महोत्सव का समापन हाथियों को विशेष भोजन एवं हाथी महावतों एवं चारो कटरो को गणवेश प्रदाय कर किया गया।


पेंच टाईगर रिजर्व के उपंसचालक बी.पी.तिवारी ने सोमवार की शाम को जानकारी दी कि पेंच टाइगर रिजर्व सिवनी में 6 दिवसीय हाथी महोत्सव का समापन सोमवार को किया गया। 03 से 08 अगस्त 22 तक पेंच टाइगर रिजर्व के पालतू हाथियों को स्नान कराकर नीम तेल की मालिश की गयी, हाथियों को तरह-तरह के भोजन गन्ना, नारियल, मक्का, गुड़, चना, पपीता, अनानास, केला आदि का सेवन कराया गया। हाथी महोत्सव के समापन अवसर पर समस्त हाथी महावतों एवं चाराकटरों को गणवेश प्रदाय किये गये।


वर्तमान में पेंच टाइगर रिजर्व में पांच पालतू हाथी, जिनमें दो नर जंग बहादुर एवं गणेशा तथा तीन मादा सरस्वती, दामिनी एवं शैरोन हैं, मादा हाथी सरस्वती के अतिरिक्त अन्य सभी हाथियों का उपयोग गश्ती कार्य में पार्क प्रबंधन द्वारा किया जा रहा है।
इस दौरान पेंच टाइगर रिजर्व के क्षेत्र संचालक, उप संचालक, वरिष्ठ वन्यप्राणी चिकित्सक, समस्त परिक्षेत्रों के वन परिक्षेत्र अधिकारी तथा अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान संवाद

follow hindusthan samvad on :