Seoni : एक करोड़ रूपये की राशि बकाया वाले 1688 उपभोक्ताओं के विद्युत संयोजन विच्छेदित
सिवनी, 23 जून। जिले में माह जून 2021 में विद्युत विभाग सिवनी को मिले राजस्व वसूली के लिए निर्धारित लक्ष्य 17.50 करोड के विरूध्द आज दिनांक तक मात्र 5.80 करोड़ की ही राशि प्राप्ति हुई है। जबकि बिजली बिल जमा करने की अंतिम तारीख 23 जून को समाप्त हो चुकी है। आज दिनांक तक मात्र 19 प्रतिशत उपभोक्ताओं द्वारा ही बिजली बिल जमा किये गये है। बुधवार 23 जून तक संपूर्ण जिले में बकाया राशि वाले 1688 उपभोक्ताओं के विद्युत संयोजन विच्छेदित कर दिये गये है। जिन पर लगभग 1 करोड़ रूपये की राशि बकाया है।
उक्ताशय की जानकारी बुधवार की देर शाम को अधीक्षण अभियंता (सं,सं.) म.प्र.पू.क्षे.वि.वि.कं.लि. ने दी है।
अधीक्षण अभियंता श्री मिश्रा ने बताया कि उपभोक्ताओं की इस उदासीनता को देखते हुए द्वारा वृत्त स्तर पर राजस्व संग्रहण एवं विद्युत विच्छेदन हेतु 6 विशेष टीमें कार्यपालन अभियंता, सहायक अभियंता एवं कनिष्ठ अभियंता के नेतृत्व में गठित की गई है तथा राजस्व वसूली की नाजुक स्थिति को देखते हुए अधीक्षण अभियंता द्वारा स्वंय वितरण केन्द्र पहुंचकर राजस्व वसूली की समीक्षा की जा रही है।
उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा विगत दिवस कुल 155 बकायादारों के विद्युत संयोजन विच्छेदित किये गये थे जिनसे लगभग 95 लाख रूपये की राजस्व प्राप्ति हुई। परन्तु अभी भी लगभग 11.70 करोड राजस्व प्राप्ति शेष है। माह के शेष दिनों में बिजली बिल बकायादारों के विद्युत संयोजन विच्छेदन का कार्य युध्दस्तर पर जिले में किया जायेगा। उन्होनें जिले के समस्त बिजली उपभोक्ताओं से आग्रह है कि अपना बिजली बिल समय पर जमा करायें जिससे होने वाले असुविधा से बचा जा सके।
हिन्दुस्थान संवाद