लखनादौन अनुभाग में कक्षा 5 के दर्ज शतप्रतिशत बच्चों को नवोदय चयन परीक्षा शामिल करने के हो रहे प्रयास

सिवनी,17 नवंबर। नवोदय चयन परीक्षा 2021-22 में शतप्रतिशत विद्यार्थियों की सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व लखनादौन श्री सिद्धार्थ जैन द्वारा अनुभाग अंतर्गत शासकीय व अशासकीय विद्यालयों के कक्षा 5 वीं में दर्ज सभी विद्यार्थियों को चयन परीक्षा में सम्मिलित कराने के निर्देश दिए गए हैं। लखनादौन विकासखंड के शासकीय विद्यालयो में 5 वीं की दर्ज संख्या 2974 व अशासकीय विद्यालयों की दर्ज संख्या 893 है। कुल 3867 विद्यार्थियों दर्ज हैं, जिनमें से 1998 का आवेदन ऑनलाइन भरा जा चुका है। निर्देशोंपरांत विकासखंड के अधिकांश शालाओं के शिक्षकों द्वारा भी आगे आकर ऑनलाइन आवेदन की 40-50 रु शुल्क स्वयं व्यय कर बच्चों पंजीयन कराया जा रहा है।

हिन्दुस्थान संवाद

follow hindusthan samvad on :