डूंडा सिवनी में भव्य रामलीला का आयोजन
सिवनी, 25 सितम्बर। सिवनी के उपनगरीय क्षेत्र डूंडा सिवनी के साहू आटा चक्की के बाजू में स्वामी स्वरुपानंद सरस्वती शंकराचार्य वाटिका राम नगर में इस वर्ष नवरात्रि के अवसर पर राम लीला का आयोजन किया जा रहा है , इस निमित्त मिर्जापुर उत्तरप्रदेश की मशहूर माँ विंध्यवासिनी रामलीला कमेटी को को बुलाया गया है , नवरात्रि में बैठकी के दिन से दशहरा के दिन तक प्रतिरात्रि शाम 8 बजे से 11 बजे रामलीला का मंचन किया जाएगा , राम चरित मानस पर आधारित इस रामलीला का उद्देश्य भावी पीढ़ियों तक श्री राम के आदर्शों तक पहुंचाना है।
यह आयोजन श्री मृत्युंजय शारदा महोत्सव के तत्वाधान में सम्पन्न होगा, समिति ने अभिनय में रुचि रखने वाले लोकल कलाकारों को भी मंचन के लिए आमंत्रित किया है ,रामलीला के अतिरिक्त धार्मिक परम्परागत गरबा का कार्यक्रम भी समिति के द्वारा रखा गया है , साथ ही दिन में दुर्गा पाठ पंडित शुभम शास्त्री के मुखारविंद से श्रवण करने का अवसर प्राप्त होगा , समिति के संरक्षक पीयूष दुबे ने नगर के समस्त धर्म अनुरागी बंधुओं माताओ बहनों को रामलीला मंचन देखने का आग्रह किया है ।
हिंदूस्थान संवाद