शराबी पुत्र ने की पिता की हत्या , पहुंचा जेल
24 घण्टे के अन्दर हत्या का आरोपित पुलिस गिरफ्त में, पहुंचा जेल
सिवनी, 04 मार्च। जिले के धूमा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम खमरिया में बीते दिन शराबी पुत्र ने अपने पिता की कुल्हाडी से वार कर हत्या कर दी। जिसे धूमा पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
पुलिस के मीडिया अधिकारी देवेन्द्र जायसवाल ने सोमवार की रात्रि जानकारी दी धूमा थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम खमरिया निवासी हरप्रसाद (55) आरेवा का इकलौते पुत्र गोंविद आरेवा से किसी बात को लेकर बीते दिन शराब के नशे में विवाद हो गया था। इसके बाद वह दोपहर के समय घर पर ही सो रहा था और घर के अन्य सदस्य खेत में काम करने के लिए चले गये थे। इस दौरान शराबी पुत्र ने कुल्हाडी से वार कर पिता हरप्रसाद आरेवा की हत्या कर दी। जिसे पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
मीडिया अधिकारी ने बताया कि ग्राम खमरिया निवासी शिवदयाल(60) पुत्र स्व.ंभंगी आरेवा ने थाना धूमा में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसका छोटा भाई हरप्रसाद आरेवा अपने परिवार के साथ हमारे मकान के सामने वाले भाग में रहता था। जिसका लडका गोंविद अत्याधिक शराब का सेवन करता है और छोटे भाई के द्वारा शराब पीने के लिए मना करने पर गोविद लडाई झगडा करते रहता था। कई बार दोनो की झूमा झपटी मारपीट भी हुई है। रविवार की सुबह से भतीजा गोविन्द भाई हरप्रसाद से शराब पीने की बात को लेकर लडाई झगडा भी किया था। दोपहर करीवन डेढ बजे से दो बजे के बीच उसेे गांव के मंतराम भलावी, सत्येन्द्र यादव तथा बहिन सावित्री ने बताई की हरप्रसाद की लाश घर की छपरी मे खटिया में पड़ी है। वही से गोविन्द को हाथ में कुल्हाडी लेकर घर से बाहर निकलते हुये देखे है। बताने पर वह तुरंत घर जाकर देखा तो छोटे भाई हरप्रसाद की लाश खटिया में चित्त हालत में पड़ी थी। गले में घाव था खून निकल रहा था। छोटे भाई को भतीजा गोविन्द ने शराब पीने से मना करने की बात को लेकर लडाई झगडा के दौरान कुल्हाड़ी से भाई हरप्रसाद की गले मे वार कर खत्म कर दिया है। जिस पर पुलिस ने देहाती मर्ग इंटीमेशन लेख उपरांत प्रथम दृष्टया हत्या का अपराध घटित होना पाये जाने से भादवि की धारा 302 पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया एवं पुलिस द्वारा आरोपित गोविन्द (30) हरप्रसाद अरेवा निवासी खमरिया थाना धूमा की तलाश पतासाजी हेतु टीम गठित कर आरोपित को 24 घण्टे के अन्दर गिरफ्तार किया जाकर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
इस कार्यवाही में थाना प्रभारी धूमा उपनिरीक्षक सतीश उइके, उपनिरीक्षक, कार्यवाहक बी डी कुमरे, सउनि जयराम ठाकुर, सउनि सौरभ शर्मा, आरक्षक अरूण पटेल, नेकसिह उइके, राजेश साहू, सतीश ठाकुर ,रवि यादव का सराहनीय योगदान रहा।