चौथी मर्तबा जावरा विधानसभा चुनाव से जीते डॉ. पांडेय को स्वास्थ्य मंत्री बनाया जाए

अ.भा.राठौर क्षत्रिय ’महासभा एवं राठौर वीर सेना ने प्रधानमंत्री एवं भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष से की अपील

-जगदीश राठौर –
जावरा 7 दिसंबर। अखिल भारतीय राठौर क्षत्रिय महासभा राष्ट्रीय सह प्रवक्ता जगदीश राठौर, राष्ट्रीय कार्य समिति सदस्य महेश राठौर सेलिब्रेशन एवं वीर सेना के जावरा शाखा अध्यक्ष संतोष राठौर (साइकृपा नमकीन वाले) के अलावा अन्य पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मांग की है कि मध्य प्रदेश विधानसभा में प्रदेश की बहुत चर्चित विधानसभा सीट जावरा से चौथी मर्तबा चुनाव जीते डॉ राजेंद्र पांडेय को नवगठित मध्य प्रदेश मंत्रिमंडल में शामिल कर स्वास्थ्य मंत्री बनाया जाए । क्योंकि डॉ. पांडेय एक सफल चिकित्सक भी हैं । इन पदाधिकारी के अलावा राठौर वीर सेना के सदस्य एवं समाज सेवी आर. सी. चौहान (सेवानिवृत्ति जिला आबकारी अधिकारी), कन्हैया लाल राठौर (सेवानिवृत शिक्षक) बाबूलाल (सिसोदिया) राठौर, शिवनारायण राठौर (सैलाना वाले), कन्हैयालाल सिसोदिया, शांतिलाल चौहान (मामटखेड़ा वाले) गोवर्धन राठौर (मिर्ची वाले) मुकेश राठौर (पप्पू भैया) नंदकिशोर राठौर (पूर्व सचिव ) महेश राठौर (पूर्व सचिव) पवन (भाटी) राठौर, शिवनारायण राठौर (क्राकरी) समरथ मल राठौर (मामा), लायन विजय राठौर, शंकर राठौर (शिवम ट्रेडर्स) महेश भाटी (बालाजी बोरवेल्स) , कैलाश राठौर ( किराना वाले ) महेंद्र भाटी (मंडी व्यापारी) ओमप्रकाश राठौर (होटल गुरुकृपा), पंकज राठौर (पटवारी), निशांत (लखन) राठौर, बलराम राठौर (बल्लू भैया) गोविंद राठौड़ (गजक वाले) सुनील राठौर (राधिका ट्रेडर्स) मनोज राठौर (अभिकर्ता), सुभाष राठौर , बलराम राठौर (होटल वाले) प्रभात परिहार,सत्यनारायण राठौर (नगर सुरक्षा समिति) प्रभात परिहार, राजू सलाडिया, मनोहर राठौर (पटेल) सहित अन्य समाज जनों ने बताया कि उज्जैन संभाग में डॉक्टर पांडे एक सीनियर विधायक है इसलिए उनकी सक्रियता एवं योग्यता को देखते हुए उन्हें मध्य प्रदेश मंत्री मंडल में शामिल किया जाए ।

follow hindusthan samvad on :