डॉ फटिंग ने कृषि कार्यों का अवलोकन कर अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश

सिवनी, 08 जुलाई । उपसंचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग सिवनी द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि विगत दिवस कलेक्टर डॉ राहुल हरिदास फटिंग के विकासखण्ड बरघाट क्षेत्र के भ्रमण के दौरान कृषि विभाग द्वारा कराए गये कार्यो का अवलोकन किया गया।     

       कलेक्टर डॉ फटिंग ने ग्राम खूँट में कृषक श्री चेतन परिहार के खेत का अवलोकन किया जहाँ कृषक द्वारा अपने खेत में लगभग 15 एकड़ रकबे में पैडी ट्रासप्लान्टर मशीन द्वारा धान की किस्म एम.टी.यू.1010 एवं आई.आर.64 किस्म की रोपाई की गई है। कृषक श्री चेतन परिहार द्वारा कलेक्टर महोदय को बताया कि पैडी ट्रासप्लान्टर मशीन द्वारा धान की रोपाई करने से लागत में कमी आई है एवं समय पर धान की रोपाई का कार्य पूर्ण हुआ है। उपरांत ग्राम साल्हे में कृषक श्री जितेन्द्र टेम्भरे द्वारा लगाई गई धान की किस्म जीराशंकर जैविक नर्सरी का अवलोकन किया गया। कृषक श्री जितेन्द्र टेम्भरे बताया गया कि उनके द्वारा जैविक जीराशंकर धान का उत्पादन किया जा रहा है। जिससे चावल तैयार जिले के उपभोक्ताओं को 150/- रूपये प्रति किलो की दर से उपलब्ध कराया जा रहा है। कलेक्टर डॉ फटिंग द्वारा संबंधित अधिकारियों को जीराशंकर चावल को जिले एवं राज्य के बाहर भी निर्यात करने के निर्देश दिये।

       इसी तरह कलेक्टर डॉ फटिंग द्वारा बरघाट के कृषक श्री कैलाश राहंगडाले द्वारा अपने घर पर डाली गई धान की नर्सरी का अवलोकन भी किया गया जहाँ कृषक द्वारा लगभग 30 एकड़ रकबे के लिये अपने घर के सामने ही स्थित बरामदे पर नर्सरी लगाने की जानकारी दी गई है। ग्राम गोरखपुर के कृषक मुकेश साहू द्वारा गेन्दे की खेती, सीताफल एवं मुनगा के किए गए पौध रोपण का भी अवलोकन कलेक्टर डॉ फटिंग एवं कृषि विभाग के अधिकारियों द्वारा किया। कृषक द्वारा जानकारी दी गई कि उद्यानिकी फसल लेने से उनकी आय में वृद्धी हुई है।  इसके पश्चात ग्राम पौनार स्थित पौनार एग्री प्रोड्यूसर कम्पनी लिमिटेड पौनारकला के कार्यालय का निरीक्षण एवं ग्राम बम्होड़ी के कृषक श्री रामसिंह के खेत का अवलोकन किया जिसमें कृषक द्वारा नई तकनीकि ड्रिप एव मलचिंग के माध्यम से की गई बैगन, कद्दू, गिलकी की खेती का अवलोकन किया गया। निरीक्षण के दौरान कृषि विभाग के अधिकारियों की उपस्थिति रही। 

हिन्दुस्थान संवाद

follow hindusthan samvad on :