घंसौर में दिव्यांग चिकित्सीय मूल्यांकन शिविर संपन्न
सिवनी, 22 दिसंबर। आयुक्त शिक्षण संचालनालय म.प्र. भोपाल के निर्देशानुसार एवं कलेक्टर डॉ.राहुल हरिदास फटिंग के मार्गदर्शन में विगत 20 दिसंबर 2021 को शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय धनौरा में दिव्यांग चिकित्सीय मूल्यांकन शिविर संपन्न हुआ।

श्री आर.एस.बघेल ने बताया कि धनौरा में कुल 102 में दिव्यांग छात्र/छात्राओं का पंजीयन किया गया तथा सभी पंजीकृत दिव्यांगों का डॉक्टर व विशेषज्ञ द्वारा परीक्षण कर मूल्यांकन किया गया। दिव्यांग छात्र/छात्राओं का दिव्यांगता प्रमाणपत्र शिविर स्थल पर ही वितरीत किये गये।
शिविर कुल 102 दिव्यांग पंजीयन कर डाँक्टर/विशेषज्ञों द्वारा परीक्षण कर मूल्यांकन किया गया। सभी पात्र दिव्यांगों को शिविर स्थल पर दिव्यांगता प्रमाण पत्र प्रदाय किये गये। जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा बताया गया कि सिवनी जिले के आठ विकासखंडों के मुख्यालयों के उत्कृष्ट विद्यालयो के परिसर में दिव्यांग चिकित्सीय मूल्यांकन शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसी तरह 24 दिसंबर 21 को छपारा, 03 जनवरी 2022 को कुरई एवं 05 जनवरी 2022 को शासकीय उर्दू उ.मा.वि. सिवनी में दिव्यांग चिकित्सीय मूल्याकंन शिविर आयोजित होगा।
हिन्दुस्थान संवाद
