जिला उपार्जन समिति की बैठक सम्पन्न

सिवनी, 22 दिसंबर। कलेक्टर डॉ राहुल हरिदास फटिंग ने बुधवार 22 दिसम्बर को उपार्जन से जुड़े अधिकारियों की बैठक लेकर पंजीकृत किसानों से अब तक किये गये मैसेज, उपार्जन एवं परिवहन स्थिति की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश अधिकारियों को दिये। उन्होंने बैठक में उपस्थित परिवहनकर्ताओं को परिवहन की गति बढ़ाने के निर्देश देते हुए प्रतिदिन अधिकतम वाहन लगाकर आवक के अनुपात में उठाव किए जाने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही साथ सभी केन्द्रों में आकस्मिक वर्षा एवं अन्य प्राकृतिक आपदा के दौरान उपार्जित धान की सुरक्षा व्यवस्था के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।

हिन्दुस्थान संवाद

follow hindusthan samvad on :