पेंशन प्रकरणों में लापरवाही बरतने पर होगी अनुशासनात्मक कार्यवाही
सिवनी, 20 दिसंबर। जिले में सेवा निवृत, मृत्यु एवं वीआरएस के प्रकरणों पर लापरवाही बरतने वाले कार्यालय प्रमुख एवं संबंधित लिपिक पर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी।
जिला पेंशन अधिकारी ने बताया कि सेवा निवृत्त कर्मचारियों को शीघ्र अतिशीघ्र उनके विभिन्न हितों का भुगतान सुनिश्चित करने हेतु सोमवार को कलेक्टर डॉ राहुल हरिदास फटिंग द्वारा जिले के समस्त आहरण एवं संवितरण अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि मृत्यु एवं वीआरएस के प्रकरणों को एक माह के अंदर तैयार कर एवं सेवानिवृत्ति के प्रकरण 03 माह पूर्व अनिवार्यता से जमा किया जाना सुनिश्चित करें। विलंब की स्थिति में कार्यालय प्रमुख एवं संबंधित लिपिक पर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी।
हिन्दुस्थान संवाद