लगातार निर्माण कार्यों का अवलोकन कर रही है विकास समिति

सिवनी, 22 दिसंबर। आदिवासी बाहुल्य सिवनी जिले के विकास के लिए मील का पत्थर साबित होने वाली छिंदवाड़ा-सिवनी-मंडला बड़ी रेल लाइन का निर्माण कार्य जारी है।
जिले में गठित सिवनी रेलवे विकास समिति के सदस्य लगातार रेलवे विभाग द्वारा नियुक्त किए गए ठेकेदारों के माध्यम से कराए गए कार्यों का अवलोकन कर रहे हैं ताकि कार्य गुणवत्ता पूर्ण होने के साथ समय पर भी हो जाए।


विगत दिनों समिति के अध्यक्ष घनश्याम सनोडिया, सचिव भोजराज मदने, कोषाध्यक्ष दीपक मेंहदीरत्ता, मीडिया प्रभारी सत्यम सूर्यवंंशी एवं सक्रिय सदस्य अंचल चौरसिया द्वारा सिवनी से ग्राम पीपरडाही तक जारी कार्यों का जमीनी अवलोकन किया जहां उन्हें रेलवे के अधिकारियों और ठेकेदारों ने बताया कि मार्च माह तक १८८ किमी के इस मार्ग पर होने वाले सभी कार्य पूर्ण हो जाएंगे।
ज्ञात रहे कि समिति समय-समय पर निर्माण कार्य में आने वाली बाधाओं को दूर करने के लिए रेलवे अधिकारियों और क्षेत्रीय सांसद डॉ ढालसिंह बिसेन से संपर्क करती रहती है ताकि छह वर्ष से जारी इस योजना का कार्य समय पर पूर्ण हो जाए।
हिन्दुस्थान संवाद

follow hindusthan samvad on :