महिला बालविकास की विभागीय समीक्षा बैठक सम्पन्न
सिवनी, 16जून। कलेक्टर डॉ राहुल हरिदास फटिंग की अध्यक्षता में बुधवार 16 जून को महिला बाल विकास विभाग की विभागीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई। जिसमें जिला कार्यक्रम अधिकारी अभिजीत पचौरी सहित सभी परियोजनाओं के सीडीपीओ उपस्थित थे।
बैठक में सर्वप्रथम कलेक्टर डॉ फटिंग ने परियोजनावार मुख्यमंत्री बाल कल्याण योजना के चिन्हांकित बच्चों की जानकारी प्राप्त करते हुए सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि ऐसे बच्चे जिनके माता-पिता की मृत्यु कोविड काल में हुई हैं उन्हें इस योजना से लाभांवित किया जाये। किसी भी परियोजना क्षेत्र का कोई भी पात्र बच्चा योजना के लाभ से न छुटे यह सुनिश्चित हों। कलेक्टर डॉ फटिंग ने चिन्हांकित कुपोषित बच्चों की भी समीक्षा कर निर्देशित किया कि ऐसे बच्चों को आवश्यक पोषण आहार, दवाइयां आदि के घरों में ही उपलब्ध कराई जाये तथा सतत निगरानी सुनिश्चित की जाये आवश्यकता होने पर बच्चों को एनआरसी में भर्ती किया जाये। उन्होंने अधिकारियों को मातृ मृत्यु दर में कमी लाने के लिए मैदानी अमले के माध्यम से हाई रिस्क वाली गर्भवती महिलाओं का पूर्व चिन्हांकन सतत मॉनिटरिंग करते हुए आयरन टैबलेट, कैल्शियम टैबलेट तथा फॉलिक एसिड टैबलेट कराने के निर्देश दिए।
कलेक्टर डॉ फटिंग नें प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना एवं लाडली लक्ष्मी योजना की लक्ष्य विरुद्ध समीक्षा कर सभी सीडीपीओ को अधिक से अधिक हितग्राहियों को इन कल्याणकारी योजनाओ से लाभांवित करते हुए लक्ष्य प्राप्ति हेतु निर्देशित किया। उन्होंने पोषण आहार वितरण, अंकुर अभियान तहत वृक्षारोपण आदि की भी समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
हिन्दुस्थान संवाद
follow hindusthan samvad on :