इंदौर में पटरी से उतरा डेमू ट्रेन का इंजन, कोई जनहानि नहीं

इंदौर, 18 जून । इंदौर के राजेन्द्र नगर रेलवे स्‍‍टेशन के पास बीती देर रात महू-इंदौर-रतलाम डेमू ट्रेन का इंजन पटरी से उतर गया। हादसे के वक्त ट्रेन में कोई यात्री नहीं था, जिसके कारण कोई जनहानि नहीं हुई और बड़ा हादसा होने से टल गया।

जानकारी के अनुसार, महू-इंदौर-रतलाम डेमू ट्रेन को गुरुवार रात करीब ढाई बजे राजेन्द्र नगर रेलवे स्टेशन के यार्ड में लाया जा रहा था। इसी दौरान यह हादसा हुआ। ट्रेन का इंजन पटरी से उतर गया। सूचना मिलते ही रेलवे के अधिकारी-कमर्चारी मौके पर पहुंच गए और इंजन को वापस पटरी पर लाने का कार्य शुरू किया। फिलहाल, अभी इंजन को पटरी पर लाने में सफलता नहीं मिल पाई है। राहत कार्य जारी है। इंदौर-रतलाम रेल मंडल के जनसम्पर्क अधिकारी जितेन्द्र कुमार जयंत ने बताया कि वर्तमान में ट्रेनों का संचालन बंद है । इसलिए खाली ट्रेनों को इधर से उधर किया जाता है। बीती रात डेमू ट्रेन को राजेन्द्र नगर स्टेशन के यार्ड में लाया जा रहा था, तभी यार्ड में बने डेड एंड के टूटने से इंजन के पहिए पटरी से उतर गए। उन्होंने बताया कि इस हादसे में न तो कोई जनहानि हुई है और न ही रेल यातायात प्रभावित हुआ है।

इनपुट-हिन्दुस्थान समाचार

follow hindusthan samvad on :