Crime: 9 आरोपितो से चोरी की 220 बोरी डीएपी खाद जब्त

सिवनी 28 जून। जिले के छपारा पुलिस ने थाना क्षेत्र अंतर्गत सादक सिवनी स्थित वेयर हाऊस में 10 जून 22 को खाद चोरी करने वाले 9 आरोपितों को गिरफ्तार किया है जिसका खुलासा सिवनी पुलिस ने बुधवार की शाम को किया है।


पुलिस के मीडिया अधिकारी देवेन्द्र जायसवाल ने बुधवार की शाम को जानकारी दी कि छपारा थाने में 11 जून 22 को छपारा निवासी अनिल अग्रवाल ने सूचना दी कि 10 जून की दरम्यिानी रात्रि सादक सिवनी स्थित उसके वेयर हाउस के शटर का ताला तोडकर अज्ञात आरोपियों ने 250 बोरी डीएपी खाद(कीमती 3 लाख रूपये) चोरी कर ली है जिस पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध भादवि की धारा 457, 380 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया।
आगे बताया कि वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में विवेचना के दौरान घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण कर घटना स्थल पर लगे सी.सी.टी.वी. कैमरो से आरोपियों की वीडियो फुटेज प्राप्त कर अज्ञात आरोपियों के चित्र जिले के सभी थानों में भेजे गये, जो पुलिस अधीक्षक सिवनी द्वारा जिले के सभी थानों में तैयार कराये गये अपराधियों के डाटा से मिलान कराये जाने पर संदिग्ध की जानकारी प्राप्त हुई। संदेह के आधार पर पुलिस ने मनीष(25)पुत्र हरि गिरी, विनोद(25) पुत्र सुमरु कुमरे,सुरेन्द्र(20) पुत्र शिवराम उइके, अतुल (19) पुत्र प्रमोद इड़पाचे, रामकुमार (24) पुत्र मनका उइके, मिलन(20) पुत्र अनिल चक्रवर्ती , विनोद(22)मनशा राम सैयाम, अंतराम(20) पुत्र लखन उइके सभी निवासी ग्राम नंदौरा थाना लखनवाडा एवं अभिषेक (21) उर्फ दादू पुत्र राजकुमार गेड़ाम निवासी गंगेरूआ थाना अरी से पूछताछ की जहां आरोपितों ने 10 जून 22 की दरम्यिानी रात सादक सिवनी थाना छपारा स्थित अनिल अग्रवाल के वेयर हाऊस से डी. ए. पी. खाद चोरी करना स्वीकार किया।
बताया गया कि पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से घटना में उपयोग किये गये पिकअप वाहन क्र. एमपी 22 जी 4080 सहित चोरी की गई 220 बोरी डी. ए. पी. खाद (कीमती 29,6,000 रूपये) बरामद कर नौ आरोपितों को गिरफ्तार किया है वहीं इस मामले में अन्य एक फरार आरोपित कपिल गोस्वामी निवासी ग्राम बम्हनी थाना कुरई की तलाश पुलिस कर रही है।
हिन्दुस्थान संवाद

follow hindusthan samvad on :