सिवनी जिले के लखनादौन में आज हुआ क्रेडिट आउटरीच कार्यक्रम संपन्न
सिवनी, 12नंवबर। केन्द्र सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी आम जनता तक पहुंचाने के उद्देश्य से भारत सरकार वित्त मंत्रालय के निर्देशों के अनुसार संपूर्ण देश में जागरूकता अभियान क्रेडिट आउटरीच अभियान का आयोजन ब्लॉक स्तर पर भी किया जा रहा है। इसी के तारतम्य में सिवनी जिले के अग्रणी बैंक सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया लखनादौन शाखा के मुख्य सौंजन्य से लखनादौन ब्लॉक में आज रानी अवंती लोधी मंगल भवन में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, सेन्ट्रल बैंक, यूनियन बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, केनरा बैंक एवं एम.पी.जी.बी.शाखाओं द्वारा क्रेडिट आउटरीच कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री गजेन्द्र पांडेय, समस्त शाखाओं के शाखा प्रबंधक, स्टाफ एवं ग्राहक उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया लखनादौन के अधिकारी श्री अशोक कुमार द्वारा किया गया। इस अवसर पर बैंकों द्वारा विभिन्न योजनाओं जैसे किसान क्रेडिट कार्ड में 51 लाख रूपये, प्रधान मंत्री मुद्रा योजना में 27 लाख रूपये, पी.एम. स्वनिधी में 3 लाख रूपये, स्व-सहायता समूह में 55 लाख रूपये, कस्टम हायरिंग में 18 लाख रूपये, पी.एम.ई.जी.पी. में 10 लाख रूपये सहित लगभग 2 करोड़ रूपये के ऋण स्वीकृत किए गए एवं लाभ लेने वाले हितग्राहियों को मुख्य अतिथि द्वारा ऋण स्वीकृति पत्र प्रदान किये गये।
मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री पाण्डेय जी ने अपने अनुभव साझा करते हुए प्रधानमंत्री शहरी पथ विक्रेता योजना आदि के बारे में अवगत कराने के साथ ही हितग्राहियों को समय पर ऋण का भुगतान करने की सलाह दी एवं बैंकों द्वारा ग्राहकों तक ऋण योजनाओं का लाभ पहुंचाने की सराहना की। इस अवसर पर अग्रणी जिला प्रबंधक श्री अनिल कुमार ने अवगत कराया कि अभियान के दौरान सभी बैंक का प्रयास है कि अधिकतम लोगों तक ऋण योजनाओं का लाभ पहुंचे एवं ग्राहक भी जागरूक होकर बैंकों से लाभान्वित हो। इस कार्यक्रम में भारत सरकार द्वारा सामाजिक सुरक्षा योजना के अंतर्गत शासकीय बैंकों में आम जन हेतु चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना सहित विभिन्न सरकारी ऋण योजनाओं की जानकारी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के शाखा प्रबंधक श्री सौमिल द्वारा दी गयी। आम जनता को अधिक से अधिक बैंकिंग व्यवहार करने तथा बैंक का लिया गया ऋण समय पर अदा करने का निवेदन भी किया गया जिससे कि बैंक आम जनों की अधिक से अधिक मदद करते हुए विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचा जा सके। क्र.107/
हिन्दुस्थान संवाद
follow hindusthan samvad on :