नगर परिषद छपारा एवं केवलारी पार्षद वार्डों की मतगणना परिणाम

सिवनी, 20 जुलाई। नगरीय निकाय निर्वाचन के द्वितीय चरण में सम्पन्न हुए नगर परिषद छपारा एवं केवलारी के 15-15 पार्षद पदों के मतदान की मतगणना बुधवार 20 जुलाई को व्यवस्थित एवं शांतिपूर्ण रूप से सम्पन्न हुई। राउण्डवार ईव्हीएम की मतगणना उपरांत विजय प्रत्याशियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए।
नगर परिषद छपारा के 15 पार्षद वार्डों की मतगणना परिणाम
नगरपरिषद छपारा के वार्ड क्रमांक-1 से कांग्रेस प्रत्याशी अहिल्या उइके 240 मतों के साथ विजय रहीं, वहीं इनकी निकटतम अभ्यर्थी भाजपा प्रत्याशी मानवती सरयाम को 232 मत प्राप्त हुए। इसी तरह वार्ड क्रमांक-2 से भाजपा प्रत्याशी दिनेश उइके 568 मतों के साथ विजय रहे, वहीं इनकी निकटतम अभ्यर्थी कांग्रेस के श्रीराम सल्लाम को 270 मत प्राप्त हुए, वार्ड क्रमांक-3 से भाजपा प्रत्याशी राकेश मथुरा प्रसाद भारद्वाज 250 मतों के साथ विजय रहे, वहीं इनकी निकटतम निर्दलिय प्रत्यासी लक्ष्मण अहिरवार को 127 मत प्राप्त हुए, वार्ड क्रमांक-4 से भाजपा प्रत्याशी शिवनीता जितेन्द्र सिंह 329 मतों के साथ विजय रहे, वहीं इनकी निकटतम निर्दलिय अभ्यर्थी बसुमति ठाकुर को 141 मत प्राप्त हुए, वार्ड क्रमांक-5 से भाजपा प्रत्याशी शशि नागेश 336 मतों के साथ विजय रही, वहीं इनकी निकटतम निर्दलिय अभ्यर्थी कौशल्या को 265 मत प्राप्त हुए, वार्ड क्रमांक- 6 से निर्दलिय प्रत्याशी दीपक कोष्टा 184 मतों के साथ विजय रहे, वहीं इनकी निर्दलिय निकटतम प्रत्याशी जयदीप रजक को 180 मत प्राप्त हुए, वार्ड क्रमांक-7 से निर्दलिय प्रत्याशी भूरा सेठ (धर्मेन्द्र जैन) 185 मतों के साथ विजय रहे, वहीं इनके निकटतम भाजपा अभ्यर्थी अरिहन्त राजेश जैन को 176 मत प्राप्त हुए, वार्ड क्रमांक- 8 से निर्देलिय प्रत्याशी हेमलता अखिलेश सोनी 382 मतों के साथ विजय रही, वहीं इनकी निकटतम निर्दलिय प्रत्यासी को 174 मत प्राप्त हुए, वार्ड क्रमांक- 9 से भाजपा प्रत्याशी निशा सुरेश पटेल 386 मतों के साथ विजय रही, वहीं इनकी निकटतम निर्दलिय अभ्यर्थी सुनीता शिवराज चौरसिया को 113 मत प्राप्त हुए, वार्ड क्रमांक- 10 से निर्देलिय प्रत्याशी रामेश्वर बंजारा 241 मतों के साथ विजय रहे, वहीं इनकी निकटतम भाजपा अभ्यर्थी कृष्ण गोपाल साहू को 189 मत प्राप्त हुए, वार्ड क्रमांक- 11 से भाजपा प्रत्याशी निर्मला पप्पू ठकरिया 531 मतों के साथ विजय रही, वहीं इनकी निकटतम निर्दलिय अभ्यर्थी पूनम संदीप सैयाम को 388 मत प्राप्त हुए, वार्ड क्रमांक- 12 से कांग्रेस प्रत्याशी प्रीति सुरजीत सिंह 456 मतों के साथ विजय रही, वहीं इनकी निकटतम भाजपा अभ्यर्थी सपना अंबर चौरसिया को 191 मत प्राप्त हुए, वार्ड क्रमांक- 13 से कांग्रेस प्रत्याशी सोनल चंदू श्रीवात्री 435 मतों के साथ विजय रही, वहीं इनकी निकटतम भाजपा अभ्यर्थी कु.पलक राधा साहू को 229 मत प्राप्त हुए, वार्ड क्रमांक- 14 से निर्दलिय प्रत्याशी रीतेन्द्र सिंह ठाकुर 179 मतों के साथ विजय रहे, वहीं इनकी निकटतम निर्दलिय अभ्यर्थी हरिप्रसाद बरमैया को 119 मत प्राप्त हुए एवं वार्ड क्रमांक- 15 से भाजपा प्रत्याशी शिवकांत सिंह 336 मतों के साथ विजय रहे, वहीं इनकी निकटतम निर्दलिय अभ्यर्थी वकील साहब सचिन कुमार बर्मन को 315 मत प्राप्त हुए।
नगर परिषद केवलारी के 15 पार्षद वार्डों की मतगणना परिणाम
नगरीय निकाय निर्वाचन के व्दितीय चरण में सम्पन्न हुए नगर परिषद केवलारी 15 पार्षद पदों के मतदान की मतगणना बुधवार 20 जुलाई को व्यवस्थित एवं शांतिपूर्ण रूप से सम्पन्न हुई। राउण्डवार ईव्हीएम की मतगणना उपरांत विजय प्रत्याशियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। नगरपरिषद केवलारी के वार्ड क्रमांक-1 से भाजपा प्रत्याशी निशा मनोज बघेल 612 मतों के साथ विजय रहीं, वहीं इनकी निकटतम अभ्यर्थी कांग्रेस की प्रत्याशी अर्चना महलवंशी को 501 मत प्राप्त हुए। इसी तरह वार्ड क्रमांक-2 से भाजपा प्रत्याशी शिव चौधरी को 579 मतों के साथ विजय रहे, वहीं इनकी निकटतम अभ्यर्थी इंडियन नेशनल कांग्रेस के गौतम प्रसाद झारिया (बब्लू भैया) को 323 मत प्राप्त हुए, वार्ड क्रमांक-3 से गौंडवाना गणतंत्र पार्टी प्रत्याशी मिथलेश तेकाम 232 मतों के साथ विजय रही, वहीं इनकी निकटतम अभ्यर्थी कांग्रेस की निधी सैयाम को 178 मत प्राप्त हुए, वार्ड क्रमांक-4 से कांग्रेस प्रत्याशी देवकी सेवकराम साहू 568 मतों के साथ विजय रहे, वहीं इनकी निकटतम अभ्यर्थी भाजपा को अनुराधा यादव को 519 मत प्राप्त हुए, वार्ड क्रमांक-6 से भाजपा प्रत्याशी पुरूषोत्तम बघेल को 511 मतों के साथ विजय रहे, वहीं इनकी निकटतम अभ्यर्थी कांग्रेस प्रत्याशी चंद्रकुमार (चंदू बघेल) को 205 मत प्राप्त हुए, वार्ड क्रमांक-7 से कांग्रेस प्रत्याशी राजकुमारी उइके को 346 मतों के साथ विजय रही, वहीं इनकी निकटतम अभ्यर्थी भाजपा की प्रभा रमेश शेरसिंह को 234 मत प्राप्त हुए, वार्ड क्रमांक-8 से भाजपा प्रत्याशी स्वराज सिंह को 520 मतों के साथ विजय रहे, वहीं इनकी निकटतम अभ्यर्थी कांग्रेस के अनिल तिवारी को 176 मत प्राप्त हुए, वार्ड क्रमांक-9 से भाजपा प्रत्याशी निलिमा नितिन बघेल को 728 मतों के साथ विजय रही, वहीं इनकी निकटतम कांग्रेस अभ्यर्थी श्रीमति उषा दयाल पटेल को 565 मत प्राप्त हुए, वार्ड क्रमांक-10 से निर्दलीय प्रत्याशी प्रशांत तिवारी (मोनू) को 403 मतों के साथ विजय रहे, वहीं इनकी निकटतम कांग्रेस अभ्यर्थी अशोक कनासिया को 291 मत प्राप्त हुए, वार्ड क्रमांक-11 से भाजपा प्रत्याशी श्रीमति अनुसुईया सुरेन्द्र साहू (छोटू) को 348 मतों के साथ विजय रही, वहीं इनकी निकटतम कांग्रेस अभ्यर्थी संतोष मोदी को 320 मत प्राप्त हुए, वार्ड क्रमांक-12 से भाजपा प्रत्याशी नीरज रानू ठाकुर को 643 मतों के साथ विजय रही, वहीं इनकी निकटतम निर्दलिय अभ्यर्थी कमल सिंह ठाकुर को 417 मत प्राप्त हुए, वार्ड क्रमांक-13 से कांग्रेस प्रत्याशी साधना दारा सिंह जंघेला 237 मतों के साथ विजय रही, वहीं इनकी निकटतम निर्दलीय अभ्यर्थी त्रिवेणी दमाहे को 224 मत प्राप्त हुए, वार्ड क्रमांक-14 से भाजपा प्रत्याशी श्रीमति सुनीता देवीसिंह बघेल को 485 मतों के साथ विजय रही, वहीं इनकी निकटतम कांग्रेस अभ्यर्थी श्रीमति अन्जु संजय तिवारी को 375 मत प्राप्त हुए एवं वार्ड क्रमांक-15 से भाजपा प्रत्याशी श्रीमति सरस्वती परसराम शिववेदी को 483 मतों के साथ विजय रही, वहीं इनकी निकटतम कांग्रेस अभ्यर्थी बबीता राजेन्द्र नाग को 460 मत प्राप्त हुए।

हिन्दुस्थान संवाद

follow hindusthan samvad on :