कोरोना वाॅलिटियर राकेश उपाध्याय ने सपत्नीक कोरोना वैक्सीन का लिया दूसरा डोज, दिया आमजनों को संदेश

सिवनी, 13 मई। जिले के समाजसेवी एवं सिविल डिफेंस के कोरोना वाॅलिटियर राकेश उपाध्याय ने गुरूवार को अपनी पत्नी श्रीमति रश्मि उपाध्याय के साथ कोविड -19 वैक्सीन का दूसरा डोज स्थानीय पाॅलीटेक्निक काॅलेज में लिया। और आम जनों को संदेश दिया कि आज हमनें कोविशील्ड वैक्सीन का दूसरा डोज लगवाया, आप सभी वेक्सीनेशन अवश्य करायें, कोरोना पर विजय का यही एकमात्र साधन है।


कोरोना वाॅलिटियर राकेश उपाध्याय ने बताया कि उन्होनें पहला डोज 01 अप्रैल को लिया था। और आज 13 मई को दूसरा डोज लिया है। वैक्सीनेशन से ही बचाव संभव है। वैक्सीन लगवाने से उन्हें किसी तरह की कोई भी परेशानी नहीं हुई। वैक्सीनेशन पूरी तरह से सुरक्षित है, इससे डरें नहीं, घबराएं नहीं।


कोविड के दूसरे डोज का वैक्सीनेशन कराने स्थानीय पाॅलीटेक्निक काॅलेज पहुुंची श्रीमति रश्मि उपाध्याय ने आम जनों को संदेश दिया कि आज हमनें कोविशील्ड वैक्सीन का दूसरा डोज लगवाया, आप सभी वेक्सीनेशन अवश्य करायें, कोरोना पर विजय का यही एकमात्र साधन है। उन्होनें कहा कि दूसरों की सहायता के लिए पुराने कोरोना पेशेन्ट अपना प्लाज्मा डोनेट करें। प्लाज्मा से दूसरे मरीजों की जान बचाई जा सकती है। वैक्सीनेशन के पहले व्यक्ति अपना ब्लड डोनेट कर सकते हैं। इससे आवश्यकता पड़ने पर दूसरों की मदद की जा सकेगी।


राकेश उपाध्याय व श्रीमति रश्मि उपाध्याय ने जिलेवासियों से अपील की है कि लोग अफवाहों में नहीं आए और वैक्सीन के दो डोज लगवाएं तथा अपने एवं परिवार के जीवन को सुरक्षित करे। अनिवार्य रूप से मास्क लगाएं। भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर ना जाएं। हाथों को नियमित रूप से साबुन से धोएं या सैनिटाइजर का प्रयोग करे और दो गज की दूरी बनाए रखें।

हिन्दुस्थान संवाद

follow hindusthan samvad on :