कोरोना कर्फ्यू उल्लंघन: सिवनी पुलिस ने दर्ज किये 14 प्रकरण, 06 मोटरसाइकिल चालको से वसूला 03 हजार रूपये का शमन शुल्क
सिवनी, 02 मई। जिले की सिवनी पुलिस ने रविवार को कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन करने वालों पर थाना छपारा अंतर्गत 02 प्रकरण व थाना बरघाट अंतर्गत 12 प्रकरण दर्ज किये है, वहीं बरघाट पुलिस ने 06 मोटर साइकिल वाहन चालकों से 03 हजार रूपये का शमन शुल्क वसूला है।
छपारा थाना प्रभारी गौरव चाटे ने रविवार की देर शाम को जानकारी दी कि रविवार को छपारा पुलिस एवं राजस्व अमले द्वारा ग्राम घोघरी, तिन्सा चन्देनी, गोरखपुर, चमारी कला, चमारी खुर्द एवं छपारा नगर व ग्राम गोकलपुर का भ्रमण किया गया। इस दौरान ग्राम चमारी कला निवासी खेमचन्द सोनी कस्बा छपारा में और जैन वार्ड में मुकेश कुमार साहु व्दारा चोरी छिपे सामान बेचते मिलने पाये जाने पर दोनों के विरुध्द भा.द.वि. की धारा 188 के तहत अलग-अलग अपराध पंजीबद्ध किया गया है।
थाना प्रभारी बरघाट ने बताया कि एसडीओपी बरघाट व पुलिस टीम द्वारा रविवार को पेट्रोलिंग के दौरान ग्राम खारी मे राजा किराना स्टोर्स के संचालक रामकृष्ण (25)पुत्र मंसूकनाथ मोतीचूर निवासी खारी, ग्राम मलारा मे शुभम किराना स्टोर्स् का संचालक शुभम (26) पुत्र अशोक सूर्यवंशी , ग्राम धारना मे बालाजी चिकन शॉप का संचालक रिंकू (25)पुत्र संजय टांडे एवं ग्राम धारना मे ही आयुष किराना दुकान का संचालक राजेन्द्र(33) पुत्र चतरलाल टांडे के द्वारा कोरोना कर्फ्यू का उल्लघंन कर अपनी-अपनी दुकान का संचालन करते पाये जाने पर सभी के विरूद्ध धारा 188,269,270 ताहि एवं 51 आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत अलग-अलग कुल 04 अपराध पंजीबद्ध किया गया एवं मौके पर उक्त दुकानों को सील किया गया है।
आगे बताया गया कि रविवार को बस स्टेण्ड बरघाट मे अनावश्यक घूमते हुये कोरोना कर्फ्यू का उल्लघंन करने वाले 12 व्यक्तियों क्रमशः दुर्गेश (25) पुत्र पुन्नूलाल उइके निवासी मंडी थाना बरघाट, महेश (22) पुत्र जयलाल बिसेन निवासी पिंडरईकला, राकेश (23) पुत्र दयालसिंह मर्सकोले निवासी उमरवाडा, प्रीतम (30) पुत्र दशाराम राहगडाले निवासी बरघाट, राकेश (23) पुत्र महेश धुर्वे निवासी मोहगांव, मुकेश (23) पुत्र ख्यालसिंह बोपचे निवासी खुर्सीपार, अनिल (20) पुत्र जुलूस उइके निवासी मंडी , श्रीराम (30) पुत्र सुखमन मर्सकोले निवासी सालईकला, राकेश (23) पुत्र चन्द्रलाल मर्सकोले निवासी टिकारी, जितेन्द्र (30) पुत्र अधीनलाल सिवहारे निवासी उगदीवाडा थाना उगली , रितेश (24) पुत्र जगदीश राउत निवासी टिकारी, लोकेश (24) पुत्र परमेश्वर पटले निवासी खूंट थाना बरघाट के विरूद्ध धारा 151, 107, 116 (3) जाफौ. का इस्तगासा तैयार कर माननीय एसडीएम. न्यायालय बरघाट पेश किया गया है। एवं 06 मोटर साईकिल चालकों के विरूद्ध एम. व्ही. एक्ट की धारा मे चालानी कार्यवाही कर समन शूल्क 3,000 रूपये वसूल किया गया है।
हिन्दुस्थान संवाद
follow hindusthan samvad on :