कोरोना कर्फ्यू उल्लंघनः अनावश्यक घूमने वाले 09 व्यक्तियों पर मामला दर्ज

सिवनी, 11 मई। जिले की डूंडासिवनी पुलिस ने मंगलवार को कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन कर अनावश्यक घूमने वालें 09 व्यक्तियों पर मामला दर्ज किया है।


डूंडासिवनी थाना प्रभारी देवकरण डहेरिया ने मंगलवार की देर शाम को जानकारी दी कि जिले में कोरोना वायरस की रोकथाम के लिये लगाये गये कोरोना कर्फ्यू के उल्लंघन करने पर कार्यवाही सतत रूप से की जा रही है।

इसी क्रम में मंगलवार को पेट्रोलिंग के दौरान थाना अनावश्यक घूमने वाले 09 व्यक्तियों क्रमशः विनायक (62)पुत्र नारायण चौधरी निवासी काली चौक सिवनी, संतोष (52)पुत्र स्व. श्याम सिंह बघेल निवासी ज्यारत नाका सिवनी , दीपक (35)पुत्र भगवत प्रसाद दुबे निवासी डूण्डासिवनी, राहुल (19)पुत्र सुखलाल यादव निवासी केवलारी, रामनारायण (22)पुत्र अज्जू मालवीय निवासी पिपरिया थाना लखनवाडा, दुर्गेश (24)पुत्र समलू यादव निवासी मानेगांव थाना कान्हीवाडा, रंजन (62)पुत्र कपूरचंद प्रजापति निवासी कबीर वार्ड डूण्डासिवनी, हिमांशु (28)पुत्र ओमप्रकाश जायसवाल, निवासी राजपूत कालोनी एवं एक आल्टो कार कमांक एम.पी. 22 सी.ए. 6039 के चालक के विरुद्ध भा.दं.वि. की धारा 188,269,270 एवं आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 51 के तहत अलग-अलग अपराध पंजीबद्ध किया गया है।


हिन्दुस्थान संवाद

follow hindusthan samvad on :

You may have missed