कोरोना कर्फ्यू उल्लंघनः दुकान संचालन व भवन निर्माण करने वालों पर हुई कार्यवाही

सिवनी, 11 मई। जिले में बरघाट एवं केवलारी विकासखंड अंतर्गत कोरोना कर्फ्यू के उल्लंघन करने पर राजस्व अमले ने 02 दुकानों को सील किया है वहीं 01 भवन निर्माण कर रहे मकान मालिक व एक दुकान के संचालक पर प्राथमिकी दर्ज कराई है।


सिवनी कलेक्टर के सोशल मीडिया प्रभारी ने मंगलवार की देर शाम को जानकारी दी कि मंगलवार को बरघाट में कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन करते पाए जाने पर भाल्या किराना स्टोर, बरघाट तहसील के ग्राम गंगेरूआ में अग्रवाल गल्ला दुकान को सील किया गया है। वहीं तहसील केवलारी में कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन करते हुए एक दुकान खुली पाए जाने पर दुकान सील कर प्राथमिकी दर्ज की गई है। एवं केवलारी तहसील में कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन करते हुए मकान निर्माण करते पाए जाने पर संबंधित व्यक्ति के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है।


हिन्दुस्थान संवाद

follow hindusthan samvad on :

You may have missed