कोरोना कर्फ्यू उल्लंघनः लखनादौन तहसील की 04 दुकानें सील

सिवनी, 06 मई। जिले के लखनादौन तहसील अंतर्गत कोरोना कर्फ्यू उल्लंघन करने पर नायब तहसीलदार द्वारा गुरूवार को 04 दुकानें सील की गई है।


एसडीएम लखनादौन सिद्धार्थ जैन ने गुरूवार की दोपहर को जानकारी दी कि गुरूवार को नायब तहसीलदार लखनादौन सुश्री पूजा राय द्वारा नगर भ्रमण के दौरान कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन करते हुए दुकान खोलकर सामान बेचते पाये जाने पर लखनादौन नगरीय क्षेत्र स्थित 04 दुकानों धनाराम ट्रेडर्स(किराना दुकान), पटेल किराना एवं जनरल स्टोर , शकुन साडी सेंटर , संदीप किराना एवं जनरल स्टोर को सील किया गया है।
आगे बताया गया कि नायब तहसीलदार द्वारा नगर भ्रमण कर लॉकडाउन का पालन करवाया जा रहा है।
हिन्दुस्थान संवाद

follow hindusthan samvad on :

You may have missed