विभिन्न जिलों में 20 से 31मई 21 तक जारी रहेगा कोरोना कर्फ्यू : डॉ. राजौरा

भोपाल, 17 मई।अपर मुख्य सचिव गृह डॉ. राजेश राजौरा ने बताया है कि प्रदेश के 52 ज़िलों में ज़िला आपदा प्रबंधन समिति के निर्णय उपरांत ज़िला कलेक्टर्स द्वारा कोरोना कर्फ़्यू के ऑर्डर धारा 144 दण्ड प्रक्रिया संहिता अंतर्गत जारी किए गए हैं। उन्होंने बताया है कि आज सोमवार से ही प्रदेश के 19 जिलों में 31 मई,  25 जिलों में 24 मई, पांच जिलों में 25 मई और 20 मई सुबह 6 बजे तक बुरहानपुर, 27 मई सुबह 7 बजे तक डिंडोरी एवं 29 मई की रात्रि तक इन्दौर में कोरोना कर्फ्यू रहेगा।

डॉ. राजौरा ने बताया है कि 19 जिलों की विभिन्न क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी द्वारा लिए गए निर्णय अनुसार उज्जैन, ग्वालियर, शिवपुरी, सागर, मुरैना, नीमच, शहडोल, उमरिया, देवास, आगर-मालवा, रायसेन, भिंड, बालाघाट, श्योपुर, सिवनी, सीहोर, विदिशा, मंडला और दमोह में आगामी 31 मई 2021की सुबह 6 बजे तक कोरोना कर्फ्यू जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि अलीराजपुर, नरसिंहपुर, बैतूल, अनूपपुर और रतलाम में 25 मई की सुबह 6 बजे तक कोरोना कर्फ्यू रहेगा।

अपर मुख्य सचिव डॉ. राजेश राजौरा ने बताया कि जिला आपदा प्रबंधन कमेटी द्वारा लिए गए निर्णय अनुसार आगामी 24 मई 2021 की सुबह 6 बजे तक भोपाल, जबलपुर, रीवा, छिंदवाड़ा, होशंगाबाद, सिंगरौली, सतना, सीधी, अशोकनगर, धार, मंदसौर, राजगढ़, टीकमगढ़, पन्ना, खरगोन, गुना, बड़वानी, शाजापुर, निवाड़ी, खंडवा, छतरपुर, झाबुआ, कटनी, हरदा और दतिया में कोरोना कर्फ्यू जारी रहेगा।

हिन्दुस्थान संवाद

follow hindusthan samvad on :

You may have missed