कोरोना कर्फ्यूः उल्लंघन करने पर दुकान संचालक पर मामला दर्ज, 13 व्यक्तियों से वसूला जुर्माना

सिवनी, 09 मई। जिले के छपारा पुलिस व राजस्व अमले की संयुक्त टीम ने रविवार को कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन करने वाले एक दुकान संचालक पर मामला दर्ज किया है वहीं 13 व्यक्तियों से 1800 रूपये जुर्माना वसूल किया है।
छपारा थाना प्रभारी गौरव चाटे ने रविवार की देर शाम को जानकारी दी कि रविवार को राजस्व विभाग व छपारा पुलिस के संयुक्त अमले ने कोरोना कर्फ्यू के उल्लंघन करने पर कार्यवाही करते हुए 13 व्यक्तियों से 1800 रूपये जुर्माना वसूल किया है वहीं कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन कर दुकान संचालित कर किराना सामान बेचने वाले दुकान संचालक मनीष पुत्र दशरथ शिववेदी निवासी ग्राम चंदेनी पर भादवि की धारा 188,269,270 एवं आपदा प्रबंधन अधिनियम की धारा 51 के तहत मामला पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया है।
हिन्दुस्थान संवाद

follow hindusthan samvad on :