सतत जारी है अवैध मदिरा के विरूध्द प्रभावी कार्यवाही

WhatsApp Image 2022-11-14 at 15.18.35 (1)

सिवनी, 14 नवंबर। कलेक्टर डॉ.राहुल हरिदास फटिंग एवं पुलिस अधीक्षक सिवनी के आदेशानुसार जिले में अवैध एवं जहरीली मंदिरा के विनिर्माण, संग्रहण, परिवहन एवं विक्रय के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही एवं नशामुक्ति अभियान के तहत आज दिनांक 14.11.2022 को आबकारी वृत बरघाट के अंतर्गत ग्राम मोहगांव व उलट में दबिश कार्य कर मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34 (1) के अंतर्गत 02 आपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध किये गये. जिसमें आसवन हेतु तैयार 1460 किलोग्राम महुआ लाहन बरामद किया गया। महुआ लाहन का सैंपल लेकर शेष लाहन निर्मूल्य होने से मौके पर नष्ट किया गया। कार्यवाही के दौरान आबकारी वृत उत्तर सिवनी का बल उपस्थित रहा।

हिन्दुस्थान संवाद