समाधान योजना में शामिल उपभोक्ता बिजली बिल का करें भुगतान

aajad

सिवनी, 25 फरवरी। म.प्र.पू.क्षे.वि.वि.कं.लि. सिवनी के उपभोक्ताओं को सूचित किया जाता है कि समाधान योजना के अंतर्गत विकल्प-1 के तहत आस्थगित की गई मूल राशि का 60 प्रतिशत एकमुश्त भुगतान करने पर, आस्थगित की गई राशि में सम्मिलित 100 प्रतिशत अधिभार की राशि एवं शेष 40 प्रतिशत मूल बकाया राशि माफ की जावेगी। जिन उपभोक्ताओं पर अगस्त-20 की स्थिति में बकाया राशि थी, एवं उनके द्वारा समाधान योजना में शामिल होने हेतु विकल्प-1 भरा गया था, उन्हें मूल बकाया राशि का 60 प्रतिशत राशि जोड़ कर जनवरी-22 का मासिक बिजली बिल प्रदान किया गया है। 28 फरवरी 2022 तक जो उपभोक्ता समाधान योजना में सम्मिलित हैं वे अपने बिल का भुगतान कर देवें, अन्यथा अगस्त-20 की स्थिति में आस्थगित बकाया राशि उनके आगामी बिल में जोड़ दी जावेगी।

हिन्दुस्थान संवाद