कांग्रेस गरीब-गरीब करती रही, लेकिन उनके कल्याण के कोई काम नहीं किएः शिवराज

m

भोपाल, 1 जुलाई (हि.स.)। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कांग्रेस केवल गरीब-गरीब करती रही लेकिन गरीबों के कल्याण के कोई काम नहीं किये। भारतीय जनता पार्टी ने गरीबों के लिए नि:शुल्क राशन, इलाज और आवास की व्यवस्था की है। गरीबों का कल्याण हमारी प्राथमिकता है।

मुख्यमंत्री चौहान शुक्रवार को भोपाल के नारियल खेड़ा में भारतीय जनता पार्टी की महापौर की उम्मीदवार मालती राय और पार्षद उम्मीदवारों के समर्थन में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि संबल योजना में हमने तय किया कि गरीब गर्भवती बहनों को प्रसव से पूर्व 4 हजार और प्रसव के पश्चात 12 हजार रुपये दिये जाएंगे। कमलनाथ की सरकार ने गरीबों के कल्याण की इस योजना को बंद कर दिया, मैंने फिर प्रारंभ कर दी। उन्होंने कहा कि गरीब परिवारों के मेधावी बच्चों की मेडिकल, इंजीनियरिंग, लॉ, आईआईएम में एडमिशन होने पर उनकी फीस माता-पिता नहीं, हमारी सरकार भरवायेगी। मैं विकास के लिए पैसे जारी कर सकता हूं, लेकिन नगर में विकास के सभी काम मेयर और पार्षद करेंगे, इसलिए आपसे आग्रह है कि भाजपा को अपना आशीर्वाद देकर भारी मतों से विजयी बनाइए।

इनपुट – हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश