कोविड 19 महाअभियान में सहभागिता करने की कलेक्टर की अपील
जिलें को कोरोना संक्रमण मुक्त करने में योगदान दें
सिवनी, 20 जून। जिले के कलेक्टर डॉ राहुल हरिदास फटिंग ने जिलेवासियों से 21 जून से शुरू होने वाले कोविड टीकाकरण के महा अभियान में 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगो से टीकाकरण कराने की अपील की है।
उन्होंने कहा है कि वैश्विक कोरोना संक्रमण के विरुद्ध सभी लोगों को मिलकर प्रयास करना जरूरी हैं। कोरोना संक्रमण के बचाव का वैक्सीनेशन ही कारगर उपाय हैं। अतः सभी 21 जून से प्रारंभ हो रहे वैक्सीनेशन महा अभियान को सफल बनायें और ज्यादा से ज्यादा लोगों का प्रेरक बनकर अन्य लोगों को भी टीकाकरण के लिए प्रेरित करें तथा जिलें में शत प्रतिशत वैक्सीनेशन में अपना सहयोग दे।
उन्होंने कहा है कि प्रत्येक परिवार के 18 वर्ष आयु के प्रत्येक सदस्य अपना टीकाकरण कराए और अन्य को भी प्रेरित करें।
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को सफल बनाने की अपील
जिला आयुष अधिकारी डॉ यशवंत माथुर ने बताया कि 7वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को बी विथ योगा, बी एट होम (योग के साथ रहें, घर पर रहें) थीम के साथ मनाया जा रहा है। कार्यक्रम का प्रसारण सोमवार 21 जून की प्रातः 6.30 से 7.45 तक आयुष संस्थाओ के माध्यम से किया जावेगा। कॉमन योगा प्रोटकाल का प्रसारण विभिन्न माध्यमो वेबकास्ट, फेसबुक, यू-ट्यूब के माध्यम से भी किया जावेगा।
जिला आयुष अधिकारी ने जिले के नागरिकों से अपील की है कि कार्यक्रम में अधिक से अधिक लोग जुड़कर अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को सफल बनाएं एवं योग का लाभ प्राप्त करें।
वैक्सीनेशन महाअभियान का शुभारंभ सोमवार को
मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार कोविड-19 संक्रमण से बचाव हेतु कोविड-19 वैक्सीनेशन का महाअभियान चलाया जा रहा है। महा अभियान अंतर्गत पूरे प्रदेश के साथ-साथ जिले में भी विभिन्न टीकाकरण केंद्रों के माध्यम से प्रत्येक पात्र हितग्राही को टीकाकरण कराने का कार्य किया जाएगा। 21 जून से 30 जून तक चलने वाले वैक्सीनेशन महाअभियान अंतर्गत सिवनी नगरीय क्षेत्र के सभी वार्डो में कोविड-19 टीकाकरण किया जाएगा। जिनमे प्रातः 10बजे से शाम 5 बजे तक ( रविवार एवं मंगलवार को छोड़कर ) 18 वर्ष से अधिक आयु के समस्त व्यक्तियों को कोरोना वायरस से बचाव हेतु वैक्सीन लगाई जावेगी।
नगर के 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी नागरिकों से मुख्य नगर पालिका अधिकारी, नगर पालिका परिषद सिवनी द्वारा अपील कि गई है कि यह वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है नागरिकगण अपना आधार कार्ड एवं मोबाइल नंबर सहित निकटवर्ती टीकाकरण सेन्टर में पहुंचकर वैक्सीनेशन का लाभ बिना रजिस्ट्रेशन कराये सीधे प्राप्त कर सकते हैं।
हिन्दुस्थान संवाद