सी एम हेल्पलाइन की धीमी रफ्तार पर कलेक्टर सख्त

6 अधिकारियों की रूक सकती है 2 – 2 वेतन वृद्धि

भोपाल, 14 मार्च।कलेक्टर श्री अविनाश लवानिया ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागृह में टीएल बैठक के दौरान निर्देश दिए कि जिन अधिकारियों की सी एम हेल्पलाइन में रैंकिंग नीचे है और 22 से अधिक प्रकरण लंबित हैं ऐसे सभी अधिकारियों को कारण बताओ सूचना पत्र जारी कर 2 वेतनवृद्धि रोकने की चेतावनी दी गई है ।

श्री लवानिया ने बैठक में सख्त निर्देश दिए कि सभी अधिकारी सी एम हेल्पलाइन को गंभीरता के साथ लें और उस पर त्वरित कार्रवाई करें । कोशिश करें कि सभी प्रक्रिया एल वन स्तर पर ही पूर्ण हो सके और संतोष जनक निराकरण कर कार्रवाई सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने सभी विभागों के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि जन उपयोगी और जन लाभकारी योजनाओं को आम जनता तक पहुंचाने के लिए निरंतर ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण करते रहे । इसमें सुनिश्चित करें कि विभाग के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ हितग्राहियों को समय पर उपलब्ध हो सके । इसके साथ-साथ कलेक्टर ने कहा कि राशन की दुकानों का भी निरंतर निरीक्षण किया जाए और हितग्राहियों को समय पर राशन उपलब्ध हो।इसके साथ सभी पात्र हितग्राहियों को शासन की योजनाओं का लाभ दिया जाए ।

सभी विभाग यह सुनिश्चित करें कि आम जनता को किसी भी योजना का लाभ लेने के लिए भटकना नहीं पड़े, सभी आवेदनों पर कार्रवाई हो, जिले में आयोजित होने वाले रोजगार मेले के संबंध में भी निर्देश दिए हैं कि यह सुनिश्चित किया जाए कि सभी लोगों को इसकी सूचना समय पर उपलब्ध अधिक से अधिक छात्र-छात्राएं इसका लाभ ले सके। कलेक्टर श्री लवानिया द्वारा आज डॉ. अजय रामटेके उप संचालक पशु चिकित्सा विभाग, श्री नितिन सक्सेना जिला शिक्षा अधिकारी, श्री बलराम चौहान संभागीय पेंशन अधिकारी, श्रीमती सुमन प्रसाद उप संचालक कृषि कल्याण विभाग, श्रीमती जैसमीन अली सहायक श्रमायुक्त श्रम विभाग और श्री राजेश बाथम जिला परियोजना समन्वयक राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किए गए हैं ।

हिन्दुस्थान संवाद

follow hindusthan samvad on :