निकाय अंतर्गत संचालित योजनाओं एवं निर्माण कार्यों की कलेक्टर ने की समीक्षा

सिवनी, 30 दिसंबर। गुरूवार 30 दिसम्बर को कलेक्टर डॉ राहुल हरिदास फटिंग ने नगर पालिका अधिकारियों की बैठक लेकर निकायवार स्वच्छता सर्वेक्षण की तैयारियों एवं स्वरोजगारमूलक योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने नगरीय क्षेत्र की सड़कों के संधारण एवं मरम्मत को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश संबंधित मुख्य नगरपालिका अधिकारी को दिए। उन्होंने मुख्यमंत्री स्ट्रीटवेण्डर योजना की समीक्षा दौरान कम प्रगति वाली केवलारी एवं छपारा को कार्यों में प्रगति लाने के निर्देश दिए। इसी तरह कलेक्टर डॉ फटिंग ने स्वच्छता सर्वेंक्षण तैयारियों की निकायवार विस्तृत समीक्षा कर सर्वेक्षण की बिंदुओं पर कार्य करते हुए बेहतर रैंकिंग प्राप्त करने की दिशा में कार्य करने के निर्देश सभी मुख्य नगरपालिका अधिकारियों को दिए।

  कलेक्टर डॉ फटिंग ने सभी नगरपालिका अधिकारियों को निर्देशित किया कि नगरीय क्षेत्र की सड़कों का बेहतर संधारण किया जाए। सतत रूप से सड़कों के गड्डे व टूट-फूट आदि की मरम्मत की जाए। उन्होंने निकायवार किए जा रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा कर पूर्ण गुणवत्ता के साथ कार्यों को समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए।    

हिन्दुस्थान संवाद