मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान की कलेक्टर ने की समीक्षा
कम प्रगति वाली पंचायतों में पुन: सर्वे कर पात्र हितग्राहियों को सर्वे करने के दिए निर्देश
सिवनी, 21 अक्टूबर। कलेक्टर डॉ राहुल हरिदास फटिंग ने शुक्रवार 21अक्टूबर को ऑनलाइन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान की जिलें में क्रियान्वयन की स्थिति की विकासखंडवार समीक्षा की गई। उन्होंने अभियान अंतर्गत शिविरो में प्राप्त योजनावार आवेदनों की स्थिति की विकासखंडवार समीक्षा कर लंबित आवेदनों के त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए। उक्त वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, जनपदों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, सभी मुख्य नगरपालिका अधिकारी के साथ ही अभियान में शामिल योजनाओं के जिलें अधिकारियों की उपस्थिति रही।
बैठक में कलेक्टर डॉ फटिंग ने जनपदवार एवं ग्रामवार प्राप्त आवेदनों की विस्तार से समीक्षा की तथा कम प्रगतिवाली ग्राम पंचायतों में पुनः सर्वे करते हुए छूटे हुए पात्र हितग्राहियों को चिन्हित करते हुए पात्र योजना से लाभांवित करने के निर्देश दिये। उन्होंने लंबित आवेदनों को भी निराकृत करने के निर्देश सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को दिये। उन्होंने अग्रणी बैंक प्रबंधक को बैंको में लंबित सभी स्वरोजगारमुखी योजनाओं के हितग्राहियों को त्वरित रूप से हितलाभ वितरित करने के निर्देश दिये।
हिन्दुस्थान संवाद
follow hindusthan samvad on :