कलेक्टर ने हितग्राही मूलक योजनाओं एवं अन्य विकास कार्यों की समीक्षा कर दिए आवश्यक दिशा निर्देश

सिवनी ,13 जुलाई । कलेक्टर डॉ राहुल हरिदास फटिंग की अध्यक्षता में मंगलवार 13 जुलाई को जिला शहरी विकास अभिकरण की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में प्रभारी अधिकारी डूडा श्री अभिजीत पचौरी, मुख्य नगरपालिका अधिकारी सिवनी श्री नवनीत पाण्डे, मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर परिषद बरघाट, लखनादौन,  लखनादौन, छपारा एवं केवलारी सहित अन्य संबंधित अधिकारियों की उपस्थिति रही।

       बैठक में कलेक्टर डॉ फटिंग द्वारा प्रदेश शासन की विभिन्न हितग्राही मूलक योजनांतर्गत जिले को प्राप्त लक्ष्य के विरूद्ध सभी निकायों द्वारा किए गए हितग्राही मूलक कार्यों की समीक्षा की गई। उन्होंने नगरपालिका सिवनी, नगरपरिषद बरघाट, लखनादौन, केवलारी एवं छपारा में प्रगतिरत एवं शेष रह गए कार्यों, सहित, पेयजल योजना, स्ट्रीट वेंडर्स योजना, दीनदयाल अंत्योदय रसोई योजना, प्रधानमंत्री आवास योजनांतर्गत लंबित किश्तों के भुगतान, स्वच्छता सर्वेक्षण प्रगति की समीक्षा, निकासवार किए गए वृक्षारोपण, कोविड-19 अनुकंपा नियुक्ति/योद्धा योजना अंतर्गत लंबित प्रकरणों सहित टीएल के लंबित प्रकरणों की निकायवार की समीक्षा की गई। उन्होंने वर्ष 2021 में स्ट्रीट वेंडर्स (पीएम स्वनिधि योजना) तथा स्वरोजगार योजना अंतर्गत प्राप्त वक्तिगत एवं समूहों को ऋण वितरण की भी निकायवार समीक्षा करते हुए प्राप्त लक्ष्य के विरूद्ध कम प्रगतिरत निकायों को 3 दिवस के भीतर प्रकरण बढ़ाते हुए स्वीकृत करने के निर्देश दिए।

       कलेक्टर डॉ फटिंग द्वारा निकायवार कोविड-19 से मृत हुए कर्मचारियों के परिजनों को दी जाने वाली अनुकंपा नियुक्ति के संबंध में जानकारी प्राप्त की गई तथा अनुकंपा नियुक्ति हेतु शेष रह गए प्रकरणों को शीघ्र पूर्ण कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश संबंधितों को दिए। उन्होंने लंबे समय से लंबित टीएल प्रकरणों की भी निकायवार समीक्षा की तथा संबंधित अधिकारियों को शीघ्र की प्रकरणों की जाँच कर निराकरण करने के निर्देश दिए।

हिन्दुस्थान संवाद

follow hindusthan samvad on :