कलेक्टर डॉ फटिंग ने वैक्सीनेशन केन्द्रों का किया निरीक्षण

सिवनी, 22 दिसंबर। कलेक्टर डॉ राहुल हरिदास फटिंग द्वारा बुधवार 22 दिसम्बर को अपने केवलारी एवं सिवनी क्षेत्र के भ्रमण के दौरान कोविड वैक्सीनेशन केन्द्रों का निरीक्षण किया गया। उन्होंने केन्द्रों में पहुंचकर उपस्थित कर्मियों एवं हितग्राहियों से चर्चा कर उनके परिचित सभी व्यक्तियों को भी टीकाकरण करवाने के लिए प्रेरित करने की अपील की।

इसके साथ ही साथ उपस्थित स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीनेशन से छूटे हुए चिन्हांकित व्यक्तियों से सम्पर्क कर सभी का वैक्सीनेशन पूर्ण करवाने के निर्देश दिए। इस दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सिवनी श्री पार्थ जैसवाल सहित अन्य संबंधित अधिकारियों की उपस्थिति रही।

हिन्दुस्थान संवाद

follow hindusthan samvad on :