कलेक्टर डॉ फटिंग ने नवोदय विद्यालय कान्हीवाडा का किया निरीक्षण

सिवनी, 22 दिसंबर। कलेक्टर डॉ राहुल हरिदास फटिंग बुधवार 22 दिसंबर को नवोदय विद्यालय कान्हीवाडा पहुंचकर प्रातः कालीन प्रार्थना सभा में शामिल हुए। प्रार्थना सभा के उपरांत कलेक्टर डॉ फटिंग ने विद्यालय प्रबंधन एवं छात्र-छात्राओं से आगामी परीक्षाओं की तैयारियों सहित अन्य विषयों पर चर्चा की एवं विद्यालय का निरीक्षण किया।

उन्होंने छात्र-छात्राओं को राष्ट्रीय गणित दिवस की बधाई देते हुए गणितज्ञ रामानुजन के जीवन से प्रेरणा लेकर विभिन्न क्षेत्रों में आगे बढ़ने की बात कही। इस दौरान श्री पार्थ जैसवाल, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, श्री विनोद तिवारी, कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान संवाद

follow hindusthan samvad on :