कलेक्टर डॉ फटिंग ने आईटीआई सिवनी का निरीक्षण कर शैक्षणिक गतिविधियों का किया अवलोकन

10-1

सिवनी, 03 मार्च। कलेक्टर डॉ राहुल हरिदास फटिंग ने गुरूवार 3 मार्च को आईटीआई सिवनी का निरीक्षण का शैक्षणिक गतिविधियों का अवलोकन किया। उन्होंने आईटीआई में संचालित व्यवसायिक प्रशिक्षण पाठ्यक्रम, दर्ज छात्र-छात्राओं तथा प्लेसमेंट गतिविधियों की जानकारी लेने के साथ ही साथ अध्ययनरत बच्चों से चर्चा की। उन्होंने विभिन्न पाठ्यक्रमों के प्रायोगिक कक्ष का अवलोकन कर आवश्यक दिशा निर्देश प्राचार्य को दिए।

हिन्दुस्थान संवाद