कलेक्टर ने कोविड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर का किया औचक निरीक्षण
सिवनी 11 जनवरी 22/ कलेक्टर डॉ राहुल हरिदास फटिंग ने मंगलवार 11 जनवरी को कोविड कमाण्ड एवं कंट्रोल सेंटर का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। उन्होंने कोविड कमाण्ड एवं कंट्रोल सेंटर के माध्यम से होम आइसोलेशन में रखे गए पॉजीटिव मरीजों से चर्चा कर उनका हालचाल जाना। उन्होंने संबंधित व्यक्तियों से दवाएं प्राप्त होने, होम आइसोलेशन का पालन करने, अपने सम्पर्क में आए लोगों के क्वारेनटाइन आदि के संबंध में जानकारी प्राप्त कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
हिन्दुस्थान संवाद
