सीएमओ पांडे ने लायब्रेरी में ली नपा कर्मचारियों की बैठक, 25 दिसम्बर के प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम की बनाई रूपरेखा

सिवनी, 23 दिसंबर। आज दिनांक 23 दिसम्बर 2021 को मुख्य नगर पालिका अधिकारी नवनीत पांडे ने लायब्रेरी में नगर पालिका के सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों की बैठक ली जिसमें 25 दिसम्बर को होने वाले कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई एवं निकाय के सभी अधिकारियों/कर्मचारियों को आवष्यक दिषा निर्देष दिये गये। ज्ञात होवे कि 25 दिसम्बर 2021 को प्रदेष स्तरीय आयोजित होने वाले कार्यक्रम दौडे़गा मध्यप्रदेष-जीतेगा मध्यप्रदेष’’ प्लाग रन सह स्वच्छता श्रमदान कार्यक्रम प्रात 09 बजे से 10.30 बजे तक होगा जिसमे जिले के जनप्रतिनिधीगण, जिला प्रषासन के अधिकारी/कर्मचारीगण, निकाय के समस्त कर्मचारी, षिक्षकगण एवं स्कूली बच्चे सम्मिलित होंगे कार्यक्रम की शुरूआत नगर पालिका मानस भवन होगी एवं नगर पालिका से होते हुए बस स्टैण्ड, दलसागर क्षेत्र, पोस्ट आफिस चौक से वापस रैन बसेरा, लायब्रेरी होते हुए पुनः नगर पालिका के मानस भवन में समापन होगा इसके पष्चात 11 बजे से 01 बजे तक प्रेरणा सम्मान समारोह कार्यक्रम नगर पालिका के मानस भवन में आयोजित होगा जिसमें इंदौर से मध्यप्रदेष के मुख्यमंत्री माननीय षिवराज सिंह चौहान जी लाईव टेलीकास्ट के माध्यम से जुडेंगे उक्त कार्यक्रम का प्रसारण फेसबुक लाईव, यूट्यूब एवं बेवकास्ट लिंक व अन्य टीवी चैनलों के माध्यम से प्रसारित होगा। इसके पष्चात दोपहर 1 बजे से 02 बजे स्थानीय स्तर पर स्वच्छता योगदान के लिये सम्मान समारोह कार्यक्रम होगा जिसमें स्वच्छता के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान करने वाले स्वच्छताकर्मी, कर्मचारियों, स्थानीय नागरिकों, रेसीडेंसी वेलफेयर सोसायटी, अषासकीय स्वयं सेवी संगठनों का स्थानीय स्तर पर सम्मान जनप्रतिनिधियों के द्वारा किया जावेगा।


मुख्य नगरपालिका अधिकारी नवनीत पांडे ने समस्त जनप्रतिनिधिगण, नगर के प्रबुध्द नागरिकगण एवं नगर की जनता तथा मीडियाकर्मी से आग्रह किया है कि स्वच्छता प्रेरणा सम्मान कार्यक्रम में अवश्य पधारें।

हिन्दुस्थान संवाद

follow hindusthan samvad on :