CM ने की जिले की सराहना, रैंकिग में मिला A ग्रेड
सिवनी, 05 मार्च। प्रति माह आयोजित होने वाली समाधान की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में माननीय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सी.एम.हेल्प लाइन में प्राप्त शिकायतों के निराकरण में सिवनी जिले की सराहना करते हुए कलेक्टर डॉ राहुल हरिदास फटिंग एवं सम्पूर्ण टीम को बधाई दी।
जिला सिवनी विगत 08 माह से लगातार प्रथम स्थान पर बना हुआ है, इस माह जारी ग्रेडिंग में जिला सिवनी ने 82.58 प्रतिशत अंक अर्जित किये है, साथ ही शासन स्तर से विगत माह जारी रैंकिंग में सिवनी जिले ने इतिहास रचते हुए A ग्रेड प्राप्त किया था, सी.एम.हेल्प लाइन के इतिहास में सिवनी पहला जिला बना जिसने A ग्रेड प्राप्त किया । वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में कलेक्टर डॉ राहुल हरिदास फटिंग, पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक, सीईओ जिला पंचायत पार्थ जायसवाल एवं सभी विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान संवाद
follow hindusthan samvad on :