स्वच्छता प्रेरणा दौड़ का हुआ आयोजन

सिवनी, 25 दिसंबर।नगर पालिका परिषद सिवनी द्वारा शनिवार 25 दिसम्बर 2021 दिन को ’’स्वच्छ्ता प्रेरणा महोत्सव’’ “दौड़ेगा मध्यप्रदेश- जीतेगा मध्य प्रदेश ” अंतर्गत फ्लॉग रन का आयोजन किया गया। जिसमें स्कूली छात्र छात्राओं, एन सी सी, स्काउट गाइड, शिक्षकों, नगर पालिका के अधिकारी कर्मचारी एवं अन्य जनप्रतिनिधियों की उपस्थित हुए। फ्लॉग रन को सांसद श्री ढाल सिंह बिसेन एवं पूर्व विधायक श्री नरेश दिवाकर द्वारा व्हिसल बजाकर रवाना किया गया। फ्लाॅग रन नगरीय क्षेत्र के प्रमुख मार्गों से गुजरी तथा सिवनी को स्वच्छ बनाए रखने के उद्देश्य से छात्र-छात्राओं, अधिकारी कर्मचारियों एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा कचरा एकत्रित कर आमजनों को स्वच्छता का संदेश दिया गया।

इसी कड़ी में मानस भवन सिवनी में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमें अथिति के रूप में शामिल हुए सांसद डॉ ढाल सिंह बिसेन, विधायक सिवनी श्री दिनेश राय, पूर्व विधायक श्री नरेश दिवाकर सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने स्वच्छ्ता सर्वेक्षण में नगर पालिका सिवनी को अग्रणी स्थान में लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले सफाई कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में इंदौर से प्रसारित राज्य स्तरीय कार्यक्रम के भी लाइव प्रसारण को सभी के द्वारा देखा एवं सुना गया। सभी ने मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के उद्बोधन को सुना।

हिन्दुस्थान संवाद

follow hindusthan samvad on :