City Day: आदि शंकराचार्य के अवतरण दिवस बैशाख शुक्ल पंचमी को मनाया जायेगा नगर गौरव दिवस, मिली स्वीकृति
सिवनी, 14 अप्रैल। म.प्र. शासन नगरीय आवास एवं विकास विभाग एवं नगर पालिका परिषद सिवनी के साधारण सम्मेलन में पारित प्रस्ताव के अनुपालन में नगर पालिका परिषद द्वारा प्रतिवर्ष आदि शंकराचार्य जी के अवतरण दिवस बैशाख शुक्ल पंचमी तिथि को नगर गौरव दिवस मनाने की सार्वजनिक घोषणा सूचना शुक्रवार को मुख्य नगरपालिका अधिकारी आर.के.कुर्वेती ने जारी की है।
सीएमओ ने जारी सूचना में बताया कि मध्यप्रदेश शासन, नगरीय विकास एवं आवास विभाग, मंत्रालय, भोपाल के पत्र क्रमांक 74/1461/2021/18-1 भोपाल 07 जनवरी 22 के संबंध में नगरीय निकायों में नगर गौरव दिवस निर्धारित कर आयोजन करने के संबंध में निर्देश मिले थे। जिस पर 28 अक्टूबर 22 को नगर पालिका परिषद के साधारण सम्मेलन बैठक के प्रस्ताव क्रमांक 08 में लिये गये निर्णय अनुसार सिवनी नगर में आदि शंकराचार्य जी का आगमन हुआ था। उनके द्वारा नगर के प्राचीन ऐतिहासिक मठ मंदिर में शिवलिंग की स्थापना की गई थी।
आगे बताया गया कि आदि शंकराचार्य के अवतरण दिवस’ बैशाख शुक्ल पंचमी तिथि को नगर गौरव दिवस मनाने का परिषद द्वारा सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया था। जिसके संबंध में मंत्री, सूक्ष्म, लघु और मध्यम, उद्यम एवं विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग, मध्यप्रदेश शासन,(प्रभारी मंत्री) द्वारा स्वीकृति प्रदान की गई है।
हिन्दुस्थान संवाद