चाइनीज मांझा विक्रय पर सख्त कार्रवाई, 31 रोल जप्त

image

सिवनी, 14 जनवरी 2026/कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले के निर्देशानुसार कार्यपालिक मजिस्ट्रेट सिवनी श्रीमती राधिका पाठक द्वारा पतंग दुकानों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान चाइनीज मांझा विक्रय करते पाए जाने पर तीन दुकानों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए कुल 31 रोल चाइनीज मांझा जप्त किया गया।

      कार्रवाई के दौरान बेला चौक मांगलीपेठ स्थित गब्बर पतंग (कस्तूरी पति गजानंद), विवेकानंद वार्ड निवासी आनंद ताम्रकार पिता नर्मदा तथा छोटी मस्जिद के पास स्थित दुकान संचालक सुहेल खान पिता मद्रुस्सलम के यहां से प्रतिबंधित चाइनीज मांझा बरामद किया गया।

      उक्त कार्रवाई राजस्व एवं पुलिस अमले द्वारा संयुक्त रूप से की गई। इस अवसर पर समस्त पतंग एवं मांझा विक्रेताओं को प्रतिबंधित एवं घातक सामग्री का विक्रय/उपयोग न करने के सख्त निर्देश दिए गए। उल्लंघन की स्थिति में कड़ी वैधानिक कार्रवाई की चेतावनी दी गई।