Chhindwara : पांच हजार की रिश्वत लेते रोजगार सहायक धराया

छिंदवाडा, 05जनवरी। जिले के तहसील जुन्नारदेव अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत मोहगांव किशन के ग्राम रोजगार सहायक को गुरूवार को कपिलधारा योजना के तहत कूप निर्माण करवाने के एवज में पांच हजार रूपये की रिश्वत लेते हुए जबलपुर लोकायुक्त पुलिस के ट्रेप दल ने पकडा है।

जबलपुर लोकायुक्त पुलिस के ट्रैप दल के सदस्य व निरीक्षक कमल सिंह उईके ने हिस को बताया कि जुन्नारदेव तहसील के ग्राम मोहगांव किशन निवासी गणेश(49) पुत्र मदन बेलवंशी ने लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक कार्यालय जबलपुर में उपस्थित होकर बीते दिन शिकायत दी कि उसके निजी खेत में कपिलधारा योजना के तहत कूप निर्माण करवाने के एवज में ग्राम रोजगार सहायक मुकेश बेलवंशी द्वारा 10 हजार रूपये की रिश्वत की मांग की गई है। शिकायत सत्यापन उपरांत गुरूवार को लोकायुक्त पुलिस के ट्रेप दल ने ग्राम पंचायत मोहगांव किशन तहसील जुन्नारदेव जिला छिंदवाड़ा में दबिश दी। जहां पर आवेदक गणेश बेलवंशी ने ग्राम रोजगार सहायक को ग्राम पंचायत मोहगांव किशन में रिश्वत के 10 रूपये दिये और लोकायुक्त पुलिस के टेªप दल ने रिश्वत लेते हुए ग्राम रोजगार सहायक को रंगे हाथ पकडा है।
आगे बताया गया कि दल द्वारा इस प्रकरण में अग्रिम कार्यवाहियां की जा रही है। इस कार्यवाही के दौरान ट्रैप दल के सदस्य व निरीक्षक कमल सिंह उईके, निरीक्षक भूपेंद्र कुमार दीवान, निरीक्षक नरेश बेहरा एवं ट्रैप दल के अन्य सदस्य शामिल रहे।

हिन्दुस्थान संवाद

follow hindusthan samvad on :