मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान: सिवनी एवं कुरई की 35 ग्रामपंचायतों में आयोजित होंगे शिविर आज

सिवनी, 06 अक्टूबर। मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान” अंतर्गत शासन की जनकल्याणकारी 33 हितग्राही मूलक योजनाओं के लाभ से छूटे पात्र हितग्राहियों का त्वरित लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से जिला प्रशासन द्वारा वार्डवार एवं ग्रामपंचायतवार ”मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान” शिविरों का आयोजन किया जा रहा है तथा योजना के लाभ से छूटे हितग्राहियों को लाभांवित करने की कार्यवाही की जा रही है।

  इसी कड़ी में शुक्रवार 07 अक्टूबर 2022 विकासखण्ड सिवनी के मानेगांव सेक्टर अंतर्गत ग्राम डूण्डासिवनी, डोकररांजी, बगलई, चंदनवाड़ा कला, सिंघोड़ी, मानेगांव, हिनोतिया, खमरिया, थांवरी, ढेंका एवं जुरतरा में तथा सेक्टर सागर अंतर्गत ग्राम बंडोल, बांकी, जुरतरा, दुकली, जमुनिया, सागर, औरिया रैयत, समनापुर, चारगांव, बिहिरिया तथा बखारी शिविर आयोजित होंगे। इसी तरह विकासखण्ड कुरई के सेक्टर खवासा अंतर्गत झीलपिपरिया, छीतापार, कान्हानपिपरिया, सालीवाड़ा, भोमा, मुंडरईखुर्द, इंदावाड़ी, छतरपुर, पलारी, डुंगरिया, उड़ेपानी एवं ग्राम चीचबंद में शिविर आयोजित होंगे।

इन चिन्हांकित योजनाओं के छूटें हितग्राहियों को मिलेगा लाभ:- मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के तहत प्रमुख रूप से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, मुख्यमंत्री किसान कल्याण, स्वच्छ भारत मिशन, मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ विक्रेता, पीएम स्वनिधि, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन, राष्ट्रीय परिवार सहायता, समग्र सामाजिक सुरक्षा पेंशन, मुख्यमंत्री कन्या अभिभावक पेंशन, 6 वर्ष से अधिक आयु के बहुविकलांग, बौद्धिक दिव्यांग के लिए आर्थिक सहायता, मुख्यमंत्री कल्याणी विवाह सहायता, दिव्यांग छात्रवृत्ति, निःशक्त शिक्षा प्रोत्साहन, निःशक्त विवाह प्रोत्साहन योजना का लाभ दिया जाएगा। साथ ही उच्च शिक्षा हेतु शिक्षण शुल्क, जीवन निर्वाह भत्ता, चिकित्सक की अनुशंसा से निःशुल्क कृत्रिम अंग सहायक उपकरण, आयुष्मान भारत निरामय मध्यप्रदेश, लाड़ली लक्ष्मी, प्रधानमंत्री मातृ वंदना, मुख्यमंत्री बाल आशीर्वाद, सार्वजनिक वितरण प्रणाली, प्रधानमंत्री उज्जवला, मध्यप्रदेश भवन एवं संनिर्माण कर्मकार मंडल के अंतर्गत, भवन संनिर्माण श्रमिकों का पंजीयन, आहार अनुदान योजना, किसान क्रेडिट कार्ड/प शुपालक, किसान क्रेडिट कार्ड (सहकारी बैंकों के माध्यम से), किसान क्रेडिट कार्ड (मछुआ), मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा, अटल पेंशन और किसान क्रेडिट कार्ड (कमर्शियल बैंकों के माध्यम से) योजना सहित आदि योजनाओं का लाभ दिया जाएगा।
हिन्दुस्थान संवाद

follow hindusthan samvad on :