मुख्यमंत्री श्री चौहान ने पीपल, बरगद और नीम के पौधे लगाए

भोपाल, 19 मई ।मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने स्मार्ट सिटी उद्यान में पीपल, बरगद और नीम का पौधा लगाया। पौध-रोपण में खजुराहो सांसद श्री वी.डी. शर्मा, प्रसिद्ध क्रिकेट कमेंटेटर श्री सुशील दोषी, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया भोपाल सर्कल के चीफ जनरल मैनेजर श्री विनोद मिश्र, पत्रिका मीडिया समूह के समूह संपादक श्री भुवनेश जैन, पत्रकार श्री सुरेश शर्मा और उनके परिवार के सदस्य भी पौध-रोपण में शामिल हुए।

आज लगाये गए पौधों में पीपल एक छायादार वृक्ष है। यह पर्यावरण शुद्ध करता है। इसका धार्मिक और आयुर्वेदिक महत्व है। बरगद के पेड़ को वट वृक्ष या बड़ भी कहा जाता है। बरगद का धार्मिक महत्व है, साथ ही आयुर्वेद के अनुसार बरगद के पेड़ से कई बीमारियों का इलाज संभव है। नीम बहुत उपयोगी और एंटीबायोटिक तत्वों से भरपूर सर्वोच्च औषधि के रूप में जाना जाता है।

हिन्दुस्थान संवाद

follow hindusthan samvad on :