मुख्यमंत्री श्री चौहान ने स्वतंत्रता सेनानी लोकमान्य तिलक और अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद की जयंती पर नमन किया

भोपाल, 23 जुलाई।मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने महान समाज सुधारक, विचारक और स्वतंत्रता सेनानी लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक तथा अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद की जयंती पर उन्हें नमन किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने निवास कार्यालय स्थित सभागार में उनके चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने श्री तिलक का स्मरण करते हुए कहा कि उनके ओजस्वी और पुण्य-विचार हमें सदैव राष्ट्र सेवा के लिए कर प्रेरित करते रहेंगे। अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद के अद्भुत शौर्य, त्याग और बलिदान के लिए भारतवासी सदैव उनके ऋणी रहेंगे।

हिन्दुस्थान संवाद

follow hindusthan samvad on :