छिंदवाड़ा : लड़की को बस ने रौंदा, बस को लोगो ने किया आग के हवाले
- छिंदवाड़ा नरसिंहपुर रोड पर बड़ा हादसा–
(संदीप सिंह चौहान)
छिंदवाड़ा,30 अगस्त । मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में नरसिंहपुर रोड पर बड़ी दुर्घटना हो गई।खापाभाट पेट्रोल पंप के पास चलती बस ने एक लड़की को रौंदा डाला।लड़की की घटनास्थल पर मौत हो गई। जिसके बाद अज्ञात लोगों ने बस में आग लगा दिया।घटना की जानकारी लगते ही पुलिस बल मौके पर पहुँच गया।

एसपी विवेक अग्रवाल ने बताया कि घटनास्थल पर पुलिस मौजूद है। बस को निकाल लिया गया था। रास्ते मे किसी ने आग लगा दिया।आरोपियों की तलाश जारी है।
हिंदुस्थान संवाद
