छिंदवाडाः सिवनी से छिंदवाडा की ओर जा रही बस पलटी, 2 गंभीर नागपुर रिफर

छिंदवाडा,08 अप्रैल। जिला मुख्यालय सिवनी से छिंदवाड़ा की ओर जाने वाले मार्ग में ग्राम घाट परासिया के पास अनियंत्रित होकर सूत्र सेवा बस सर्विस की बस पलट गई। इस बस में कुल 42 यात्री सवार थे, जिसमें सिवनी जिले के भी 12 यात्री छिंदवाडा जाने के लिए बस में बैठे थे। सूत्र सेवा बस सर्विस के सूत्रों के अनुसार घटना में 2 गंभीर को प्राथमिक उपचार के बाद छिंदवाडा से नागपुर रिफर किया गया है तथा 4 का इलाज जिला अस्पताल छिंदवाडा में ही किया जा रहा है।


मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की सुबह सूत्र सेवा की बस क्रमांक एमपी 20 पीए 1161 जबलपुर से सिवनी होते छिंदवाड़ा जाने रवाना हुई थी। वही सिवनी से छिंदवाडा पहंुचने के पूर्व ही सूत्र सेवा बस लगभग 11.20 बजे घाट परासिया के समीप सामने से आ रही गजानन बस सर्विस की बस को बचाने के चक्कर में सड़क के नीचे उतर कर पलट गई। सूचना मिलते ही छिंदवाड़ा जिले के कुंडीपुरा थाना से पुलिस बल व एंबुलेंस घायलों के उपचार के लिए पहुंचा। घायलों को 108 वाहन की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया है। बस में सवार लगभग सभी यात्री घायल हुए है, वही 2 गंभीर घायल नागपुर रिफर किए गए है तथा 4 यात्रियों को ज्यादा चोटे आई है, जिन्हें छिंदवाडा अस्पताल में भर्ती कराया जाकर उपचार किया जा रहा है।


राहगीरों ने की मदद
छिंदवाड़ा से सिवनी की ओर कार से लौट रहे हथनापुर निवासी दुर्गेश तिवारी ने घायलों की मदद करते हुए 108 एंबुलेंस वाहन को भी तत्काल फोन से सूचना दी। इसके साथ ही डॉक्टर पीके श्रीवास्तव, डॉक्टर अरुण मालवीय ने भी घायलों का प्राथमिक उपचार करते हुए उन्हें सुरक्षित अस्पताल पहुंचाया।
कुंडीपुरा थाना प्रभारी महेंद्र भगत के मुताबिक घायलों में जबलपुर निवासी सुषमा पत्नी मदन मोहन जायसवाल, सौरभ(33) पुत्र नरेंद्र जयसवाल, सरला (53) पति नरेंद्र जयसवाल, छिंदवाड़ा रॉयल चौक निवासी अब्दुल नासिर(45) पुत्र रज्ज़ाक खान, सिवनी निवासी प्रमोद(40) पुत्र ओंकार साहू,, आबिद खान(35) ,देवकी बाई (55) पत्नी शेषराव राउत, छपारा निवासी राजबहादुर(45) पुत्र अशोक सिंह चौहान, रीवा निवासी अखिलेश उदय राज सिंह ठाकुर ,जबलपुर निवासी राहुल पुत्र कमलेश गुप्ता,पार्थ पुत्र राहुल गुप्ता, अशोक बिहारी पांडे ,योगेश हरिदास मेहरा, उमेश अंजनी कुमार तिवारी शामिल है।
हिन्दुस्थान संवाद

follow hindusthan samvad on :